Buckingham Palace:आपने अब तक ऐसे बहुत से घरों के बारे में सुना और पढ़ा होगा जो अपनी ख़ास पहचान के लिए मशहूर है. ऐसे ही घरों की श्रेणी में  हम आपको दुनिया के सबसे महंगे और ऐसे घर के बारे में बताएंगे जिसके सामने कई आलाशान घरों की चमक कम नज़र आएगी. दुनिया के सबसे महंगे इस हाउस में हर वो आरामदायक चीजें मौजूद हैं जो शायद  बड़े और आलीशान होटलों में भी आपको नज़र नहीं आए.  इस घर को ख़रीदना तो बहुत बड़ी बात है अगर कोई इस घर में सिर्फ किराए पर रहना चाहे तो भी उसे इस महंगे घर के लिए करोड़ों रुपये देंगे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


साल 1703 में बन कर तैयार हुआ था महल


बकिंघम पैलेस यूनाइटेड किंगडम के लंदन के वेस्टमिंस्टर सिटी में है. इसका शुमार इंग्लैंड के सबसे बड़े महलों में  होता है.  बकिंघम पैलेस का गार्डन लंदन का सबसे बड़ा गार्डन है. ड्यूक ऑफ बकिंघम ने वर्ष 1703 में लंदन में रहने के लिए  विशाल हाउस बनवाया था.  मौजूदा वक़्त में बकिंघम पैलेस के नाम से जाना जाता है. इसे साल 1837 ई. में पहली बार महारानी विक्टोरिया ने अपना ऑशियल घर बनाया था. 


क़ीमत सुनकर होगी हैरानी


इस घर की क़ीमत के बारे में द बिज़नेस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की शाही फैमिली का घर बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) दुनिया का सबसे महंगा घर है. हालांकि ये घर बेचने या किराये के लिए मुहय्या नहीं है. अगर आप शाही तरीके से रहना चाहते हैं तो आपको इस घर की जरूरत जरूर होगी. इसकी कीमत तकरीबन 1.3 बिलियन पाउंड  यानी 2.24 बिलियन अमेरिकी डालर के बराबर है. इसकी कीमत सुनकर लोगों को काफी हैरानी होती है. 



आलीशान घर में 775 कमरे हैं


दुनिया के इस आलीशान घर में 775 कमरे हैं. जबकि घर में कुल 1 हज़ार 514 दरवाजे और 760 खिड़कियां हैं. इसके अलावा महल में 350 से ज्यादा घड़ियां भी लगी हुई हैं. बकिंघम पैलेस के बेसमेंट में एक एटीएम लगा हुई है, जो शाही परिवार का प्राइवेट एटीएम है. इसका प्रयोग केवल राजघराने से ताल्लुक़ रखने वाले लोग ही कर सकते हैं. महल में रोशनी का मुनासिब इंतेज़ाम करने के लिए 40 हजार बल्ब लगाए गए हैं.



भारत के मशहूर घर


अगर हम भारत के मंहगे घरों की बात करें तो रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया महंगे घरों में शुमार होता है. एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर माना जाता है. जिसमेंन रूफटॉप हेलीपैड, छह मंजिल की कार पार्किंग और एक साथ 168 कारों को खड़ा करने की सहूलत है. बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान का घर मन्नत भी महंगे और आलीशान घरों में शुमार होता है.