श्रीलंका में बैन नहीं होगा बुर्का, जानिए क्यों U Turn लेने को मजबूर हुई सरकार
श्रीलंका ने अपने ताजा बयान में कहा है कि बुर्के पर पाबंदी लगाने के लिए सिर्फ एक प्रस्ताव रखा था. इस संबंध में अभी कोई जल्दबाजी नहीं है.
नई दिल्ली: श्रीलंका ने पिछले दिनों बुर्के पर पाबंदी लगाने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है और कहा है कि यह महज एक प्रस्ताव था, बुर्के पर पाबंदी लगाना का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. कहा जा रहा है कि श्रीलंका ने यह फैसला मुस्लिम देशों के सख्त विरोध के बाद लिया है. जिसमें पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: कुरान के बाद अजान पर विवाद: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने DM को लिखा खत, की ये मांग
श्रीलंका ने अपने ताजा बयान में कहा है कि बुर्के पर पाबंदी लगाने के लिए सिर्फ एक प्रस्ताव रखा था. इस संबंध में अभी कोई जल्दबाजी नहीं है. इस पर जब भी फैसला लिया जाएगा सर्वसम्मति से लिया जाएगा. हालांकि श्रीलंका के पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर ने पिछले दिनों बुर्के को अतिवादी बताते हुए कहा था कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गाड़ियां चोरी करते पकड़ा गया भोजपुरी फिल्मों का एक्टर, 50 हजार के नकली नोट बरामद
यह हो सकती है वजह
दरअसल कहा जा रहा है कि पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों ने श्रीलंका के इस फैसले का विरोध किया था. जिस वजह से श्रीलंका अपने इस कदम को पीछे की तरफ मोड़ लिया है. इसकी अहम वजह यह बताई जा रही है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 47 देश अगले हफ्ते जिनेवा वोटिंग में हिस्सा लेंगे. ये मुल्क श्रीलंका में मानवाधिकारों के हालात पर वोट डालेंगे. अगले हफ्ते होने वाली वोटिंग की में मुस्लिम देशों की हिमायत हासिल करने के लिए श्रीलंका ने बुर्के पर पाबंदी को रोक दिया है.
यह भी पढ़ें: भाजपा MP रामस्वरूप शर्मा का देहांत, दिल्ली में मौजूद उनकी रिहाइश पर लटकी मिली लाश
इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के धार्मिक स्वतंत्रता के विशेष दूत की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं मालदीव के राजनियक अहमद शहीद (Ahmed Shaheed) ने भी श्रीलंका के इस फैसले का विरोध किया था. बैन अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है, जो धार्मिक विश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV