एक तरफ जहां उसने विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने का फरमान सुनाया है. वहीं, दूसरी तरफ हुकूमत के मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है.
Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) अब सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है. एक तरफ जहां उसने विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ने का फरमान सुनाया है. वहीं, दूसरी तरफ हुकूमत के मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है. इस लिस्ट में एक नाम अमेरिका की कैद में रहे खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) का भी जुड़ गया है, जिसे अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री (Defence Minister) बनाया है.
कौन हैं मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर
अल जज़ीरा चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) अमेरिका के साथ वार्ता का सख्त मुखालिफ रहा है. उसे तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का करीबी भी माना जाता था.
2007 तक Guantanamo Bay में रहा
अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंकी हमले के बाद जब अमेरिका ने अफगानिस्तान में हमला किया था, तो इस हमले के दौरान अमेरिकी कियादत वाली फौज ने मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसे 2007 तक ग्वांतानामो बे की जेल में बंदी बनाकर रखा गया था. बाद में उसे रिहा कर दिया गया और अफगान सरकार को सौंप दिया गया.
गौरतलब है कि ग्वांटानामो खाड़ी अमेरिकी सेना की एक हाई सिक्योरिटी जेल है, जो क्यूबा में मौजूद है. इस जेल में मुल्ला जैसे खूंखार और हाई प्रोफाइल आतंकियों को रखा जाता है.
इन पदों के लिए भी हुए नामों के ऐलान
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद से ही तालिबना नई हुकूमत के कियाम में मसरूफ है, लेकिन अब तक उसने अफगानिस्तान में औपचारिक सरकार का गठन नहीं किया है, लेकिन देश चलाने के लिए अपने कुछ नेताओं को प्रमुख पदों पर नियुक्त जरूर कर दिया है. Pajhwok अफगान न्यूज के मुताबिक, हाजी मोहम्मद इदरीस को देश के केंद्रीय बैंक दा अफगानिस्तान बैंक (DAB) का 'कार्यवाहक प्रमुख' नियुक्त किया गया है. इसी तरह, तालिबान ने सखउल्लाह को कार्यवाहक शिक्षा प्रमुख, अब्दुल बाकी को उच्च शिक्षा का कार्यवाहक प्रमुख, सदर इब्राहिम को कार्यवाहक गृहमंत्री बनाया है.
Zee Salaam Live TV: