दुनियाभर में डाउन हुआ Facebook , WhatsApp और Instagram; यूजर्स हुए परेशान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1000172

दुनियाभर में डाउन हुआ Facebook , WhatsApp और Instagram; यूजर्स हुए परेशान

रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद कर दिया. 

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः सोमवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दुनियाभर में डाउन हो गया है. रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने काम करना बंद कर दिया. अंजाने में लोग बार-बार अपना इंटरनेट और वाईफाइ कनेक्शन चेक करते रहे. इस वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. खबरों के मुताबिक, इन तीनों प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया है. भारत में भी बहुत से उपयोगकर्ता इन तीन डिजिटल मंचों पर समस्या का सामना कर रहे हैं. 
हालांकि यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के यूूजर्स के साथ पेश आ रही है. लोगों ने ट्विटर पर उन समस्याओं की रिपोर्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, जिनका वे फेसबुक परिवार ऐप के साथ सामना कर रहे थे, जिसमें मीम्स और जीआईएफ पोस्ट करना शामिल था. व्हाट्सएप यूजर्स मैसेज भेजने के साथ-साथ एप में दिक्कतों की भी रिपोर्ट कर रहे हैं. व्हाट्सएप आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 40 प्रतिशत उपयोगकर्ता एप डाउनलोड करने में असमर्थ थे, 30 प्रतिशत को संदेश भेजने में समस्या थी और 22 प्रतिशत को वेब संस्करण में समस्या थी. 

सर्विसेज डाउन होने को लेकर वॉट्सऐप ने किया ट्वीट
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ट्वीट किया है.फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, “हमें इस बात की जानकारी है कि मौजूदा समय में कुछ यूजर्स को वॉट्सऐप में दिक्कत आ रही है. हम गड़बड़ी दूर करने पर काम कर रहे हैं और हम जल्द ही इसका अपडेट देंगे." इंस्टाग्राम की पीआर टीम ने भी सर्विसेज डाउन को लेकर ट्वीट किया है. हालांकि, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर आयी इस दिक्कत का कारण नहीं बताया. इंस्टाग्राम द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘इंस्टाग्राम और दोस्तों को अभी थोड़ी दिक्कत हो रही है और आपको उनका उपयोग करने में समस्या हो सकती है. हमारे साथ बने रहें, हम इसे लेकर प्रयासरत हैं.’’ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस दिक्कत को लेकर ट्वीट की बाढ़ आ गई क्योंकि सोशल मीडिया मंचों के उपयोगकर्ताओं ने इस दिक्कत को लेकर पोस्ट और मीम्स साझा किये. भारत में फेसबुक के साथ-साथ इसके अन्य सोशल मीडिया मंचों के उपयोगकर्ताओं की काफी संख्या है. इस साल की शुरुआत में साझा किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 53 करोड़ व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता, 41 करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ता और 21 करोड़ इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news