राष्ट्रपति अशरफ़ गनी की सरकार में उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के आइन के मुताबिक राष्ट्रपति की ग़ैरमौजूदगी, चले जाने, इस्तीफ़े या मौत की सूरत में उपराष्ट्रपति केयरटेकर राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभाएंगे.
Trending Photos
काबुल: तालिबान के काबुल पर कब्ज़े के बाद अफ़ग़ानिस्तान में जारी सियासी अफ़रा-तफरी के बीच मुल्क के फ़र्स्ट वाइस प्रेसिडेंट अमरुल्लाह सालेह ने ख़ुद को केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
राष्ट्रपति अशरफ़ गनी की सरकार में उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के आइन के मुताबिक राष्ट्रपति की ग़ैरमौजूदगी, चले जाने, इस्तीफ़े या मौत की सूरत में उपराष्ट्रपति केयरटेकर राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभाएंगे.
अमरुल्ला सालेह ने कहा, "मैं इस समय देश के अंदार ही हूं और देश का कानूनी केयरटेकर राष्ट्रपति हूं. मैं आम सहमति बनाने और हिमायत हासिल करने के लिए सभी नेताओं से राब्ता कर रहा हूं.
Clarity: As per d constitution of Afg, in absence, escape, resignation or death of the President the FVP becomes the caretaker President. I am currently inside my country & am the legitimate care taker President. Am reaching out to all leaders to secure their support & consensus.
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) August 17, 2021
खुद को केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित करने से पहले अमरुल्लाह ने कहा कि वे तालिबान के सामने घुटने कभी नहीं टेकेंगे. उन्होंने ट्वीट कहा था है, "अफ़ग़ानिस्तान मामले पर अब राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बहस करना बेकार है. उन्हें छोड़ दो. हम अफ़ग़ानों को ये साबित करना होगा कि अफ़ग़ानिस्तान, वियतनाम नहीं है और तालिबान कहीं से भी वियत कांग की तरह नहीं हैं."
उन्होंने ये भी कहा था कि 'अमेरिका/नेटो के विपरीत, हमने हौसला नहीं खोया है. आगे हम अपार इमकानात देख रहे हैं. फालतू की चेतावनियां अब ख़त्म हो गई हैं. आइए प्रतिरोध में शामिल हों.'
It is futile to argue with @POTUS on Afg now. Let him digest it. We d Afgs must prove tht Afgh isn't Vietnam & the Talibs aren't even remotely like Vietcong. Unlike US/NATO we hvn't lost spirit & see enormous oprtnities ahead. Useless caveats are finished. JOIN THE RESISTANCE.
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) August 17, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में चल रही जंग रविवार को फैसलाकुन हो गई जब तालिबान ने राजधानी काबुल को घेर लिया और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी को मुल्क से भागना पड़ा और वाइस प्रेसिडेंट अमरुल्लाह सालेह मुल्क के अंदर ही कहीं रूपोश हो गए, जिसके बाद अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया.
Zee Salaam Live TV: