टोक्यो आयोजन कमेटी के प्रवक्ता मासा टकाया ने प्रेस र्वाता में कहा, "स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है.
Trending Photos
टोक्यो: ओलंपिक शुरू होने में महज छह दिन बाकी रह गए हैं और इससे पहले टोक्यो खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. आयोजन समिति ने शनिवार को खेल गांव में कोरोना के मामले की तस्दीक करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति को कोरोना हुआ है वह नॉन एथलीट है.
टोक्यो आयोजन कमेटी के प्रवक्ता मासा टकाया ने प्रेस र्वाता में कहा, "स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है."
आयोजकों ने हालांकि उस शख्स की पहचान नहीं बताई है लेकिन उसे खेल गांव से बाहर कर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. खेल गांव गत मंगलवार को खुला था और टोक्यो ओलंपिक के लिए कई एथलीट और अफसरों ने यहां चेकइन करना शुरू कर दिया है.
टोक्यो ओलंपिक खेलों की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने कहा, "हमने कोरोना के मामले रोकने के लिए सभी उपाय किए। हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने हर वो उपाय किए जिससे इस वायरस को रोका जा सके."
टोक्यो ओलंपिक को 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था. टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा. कोरोना वायरस के कारण यहां चौथी बार स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगाई गई है और दर्शकों को इसमें शामिल होने की मंजूरी नहीं मिली है.
ZEE SALAAM LIVE TV