इस देश के राष्ट्रपति को फौज ने लिया हिरासत में, सरकार भंग करने का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam980238

इस देश के राष्ट्रपति को फौज ने लिया हिरासत में, सरकार भंग करने का किया ऐलान

कर्नल ममादी डोंबोया ने कहा, 'हम अब राजनीति एक आदमी को नहीं सौंपेंगे, हम इसे लोगों को सौंपेंगे. संविधान भी भंग किया जाएगा और जमीनी सीमाएं एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई हैं.

राष्ट्रपति अल्फा कोंडे की फाइल फोटो

कोनाक्री (गिनी): पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी की फौज ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में ले लिया और फिर सरकारी टेलीविजन पर सरकार को भंग करने का ऐलान किया. विद्रोही सैनिकों ने अपने कब्जे के ऐलान के बाद देश में लोकतंत्र बहाली का संकल्प जाहिर किया और खुद को ‘द नेशनल कमेटी ऑफ गैदरिंग एंड डवेलपमेंट’ नाम दिया.

कर्नल ममादी डोंबोया ने कहा, 'हम अब राजनीति एक आदमी को नहीं सौंपेंगे, हम इसे लोगों को सौंपेंगे. संविधान भी भंग किया जाएगा और जमीनी सीमाएं एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई हैं.' इससे पहले गिनी की राजधानी कोनाक्री में रविवार तड़के राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी हुई, जो कई घंटों तक जारी रही.

रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि हमले को विफल कर दिया गया है, लेकिन जब सरकारी टेलीविजन या रेडियो पर कोंडे की तरफ से कोई संदेश नहीं आया तो अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में बताया गया कि कोंडे को हिरासत में ले लिया गया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news