इजरायल-हमास जंग में एक नया अपडेट आया है. अपडेट यह है कि इजरायल और हमास के दरमियान जारी जंग में संघर्ष विराम हो सकता है. खबरों के मुताबिक इजरायल तीन दिन का संघर्ष विराम कर सकता है. ऐसे में हमास अमेरिका के 6 बंधकों समेत दर्जन भर बंधकों को रिहा कर सकता है. बताया जाता है कि जिन लोगों को हमास ने बंधक बनाया है, उसमें आधे अमेरिका के बंधक हैं. इस मामले में कतर और अमेरिका बात कर रहे हैं लेकिन इजरायल ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास को बर्बाद कर दिया


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमास के कमांडर अबू मोहम्मद ने इल्जाम लगाया है कि हमास के चीफ इस्माइल हानिए और याह्मा सिनवार ने हमास को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनका प्लान कुछ इजरायली नागरिकों को बंधक बनाना था, लेकिन बाद में अचानक प्लान बदल दिया गया. उनसे कहा गया कि वह जैसे चाहें वैसे हमला कर सकते हैं. अब हमास के चीफ विदेशों में बैठे हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.


मस्जिद पर हमला


एक खबर के मुताबिक इजरायली फौज ने गाजा में एक मस्जिद पर हमला किया. इजरायल का दावा था कि यहां कुछ आतंकी छिपे थे जिन्हें मार गिराया गया है. फौज ने बताया कि इजरायली सेना पर टैंग रोधी मिसाइस दागी गई है. ये मिसाइल अस्पताल से दागी गई. इजरायली फौज ने एक स्कूल पर छापेमारी की और हथियारों को नष्ट किया.


यूएन के कर्मचारी मारे गए


बीते कल संयुक्त राष्ट के सचिव ने कहा कि किसी भी जंग में UN के इतने कर्मचारी नहीं मारे गए हैं जितने गाजा में मारे गए हैं. गाजा में अब तक 89 सहायता कर्मी मारे गए हैं. 


पूरा मामला 


आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था और 200 से ज्यादा इजरायलियों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की थी. तकरीबन एक महीने से चल रहे संघर्ष में 1400 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल का कहना है कि वह हमास को खत्म कर देगा.