Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में शहबाज़ के हाथ से जाएगी सत्ता! इमरान ख़ान ने किया बड़ा दावा
Imran Khan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन और पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को विश्वासमत का सामना करना पड़ेगा. इमरान का यह बयान तब आया जब अलाइंस में शामिल मुताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) ने शहबाज हुकूमत का साथ छोड़ने की धमकी दी है.
Imran Khan Claims: पाकिस्तान के सियासी हालात किसी से छिपे नहीं हैं, वहां की राजनीति में उथल-पुथल चलती रहती है. वहीं अब एक बार फिर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन और पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने ख़्यालात का इज़हार किया. इमरान खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को विश्वासमत का सामना करना पड़ेगा. इमरान का यह बयान तब आया जब अलाइंस में शामिल मुताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) ने शहबाज हुकूमत का साथ छोड़ने की धमकी दी है. यह धमकी पीएम शहबाज की सत्ता पर भारी पड़ सकती है क्योंकि सरकार चलाने के लिए इस पार्टी के वोटों की काफी अहमियत है.
पाकिस्तान में गिर सकती है सरकार!
पीटीआई चीफ़ इमरान की बात सही साबित होती है और अगर एमक्यूएम-पी ने शहबाज सरकार का समर्थन करना छोड़ दिया तो फिर पीएम की कुर्सी उनके हाथ से जाने की पूरी संभावना हैं. अप्रैल 2022 में इमरान को इसी विश्वासमत के कारण अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ा था, इसकी टीस आज भी उनके दिल में है. यहीं वजह हैं कि वो शहबाज सरकार पर निशाना साधने का कोई मौक़ा हाथ से जाने नहीं देते और मुल्क की जनता को इस बात का एहसास कराते रहते हैं कि उनकी पार्टी ही देश में तरक्की ला सकती है.
सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है: इमरान
इमरान ख़ान का इशारा हाल ही में पंजाब की प्रांतीय सभा में हुए सियासी अफरा-तफरी की ओर था. पंजाब के सीएम परवेज इलाही हाल ही में प्रांतीय सभा में विश्वासमत हासिल करने में सफल हुए हैं. इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी के पास पंजाब में पूरे वोट्स हैं. उन्होंने कहा कि इलाही ने काफी मशक्कत की और आखिरी मौके पर पीएमएल-क्यू के जरूरी नंबर को हासिल करने में कामयाबी हासिल की. इमरान ने यह मिसाल देकर इस बात की तरफ इशारा कर दिया है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को विश्वासमत का सामना करना पड़ेगा.पाकिस्तान सरकार के गठबंधन में सबकुछ ठीक तरीक़े से नहीं चल रहा है.
Watch Live TV