Saudi Arbia Airpots Ranking: सऊदी अरब अपने दुनिया के लोगों के टूरिज्म का हब बनने की तरफ तेजी से सफर कर रहा है. सऊदी अराब टार्गेट है कि वो साल 2030 तक देश की जीडीपी में 10 फीसद हिस्सा टूरिज्म का हो. जो 2018 में सिर्फ 2 फीसद था. इस सिलसिले में सऊदी टूरिज्म डिप्टी मिनिस्टर राजकुमारी हाइफ़ा अल सऊद ने हाल ही में कहा है कि हमारा टार्गेट है कि 2030 तक कुल जीडीपी में टूरिज्म का 10 फीसद हिस्सा हो. इसके लिए हम नए बाजार, टूरिस्ट गाइड्स को अलग-अलग भाषाएं सिखाने जैसे अहम कदम पहले उठा रहे हैं.
टूरिज्म के दौरान एक बड़ा अहम रोल एयरपोर्ट्स का होता है. क्योंकि बाहर से आने वाले टूरिस्ट एयरपोर्ट्स के ज़रिए देश में दाखिल होंगे और एयरपोर्ट्स पर मिलने वाली सुविधाएं टूरिस्ट को पहली नजर में भा जाना बहुत अहम होगा. ऐसे में हम आपको सऊदी अरब के बेहतरीन एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. हाल ही में सऊदी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट किंग अब्दुल अजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा कि हवाईअड्डों के प्रदर्शन का पारदर्शी तरीके से विश्लेषण और रैंकिंग की गई है. सभी हवाईअड्डों को पांच कैटिगरीज में बांटा गया था. पहली कैटेगरी में ऐसे हवाई अड्डों रखा गया जहां पर सालाना 15 मिलियन मुसाफिर सफर करते हैं. प्रदर्शन के हवाले से किंग अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को पहली पोज़ीशन मिली.
पहली कैटेगरी में रियाद का किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर है.
दूसरी कैटेगरी में उन एयरपोर्ट्स के रखा गया जहां पर 5 से 15 मिलियन मुसाफिर सफर करते हैं. इस कैटेगरी में पहले नंबर "किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
वहीं दूसरे नंबर पर मदीना का अमीर मुहम्मद बिन अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा.
तीसरी कैटेगरी में आने वाले सऊदी अरब के हवाईअड्डों में सालाना मुसाफिरों की तादाद 20 से 50 लाख है. इस कैटेगरी में आभा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले नंबर पर रहा.
तीसरी कैटेगरी में दूसरे नंबर पर किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुलअजीज जिजान एयरपोर्ट रहा.
इसके अलावा चौथी कैटेगरी में उन हवाई अड्डों को रखा गया जहां पर सालाना 20 लाख से कम मुसाफिर सफर करते हैं. इस लिस्ट में अल जौफ हवाई अड्डे पहली पोज़ीशन मिली.
वहीं पांचवीं कैटेगरी में बिशा एयरपोर्ट्स को लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़