आजकल स्मार्ट फोन जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. बिना स्मार्टफोन के हम अपना एक दिन भी नहीं गुजार सकते. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक शहर भी जहां पर स्मार्ट फोन चलाने पर जेल हो सकती है. यहां स्मार्ट फोन चलाने पर पूरी तरह से पाबंदी है.
हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वह अमेरिका में मौजूद है. अमेरिका के वर्जीनिया में मौजूद पोकाहोंटस काऊंटी के तहत ग्रीन सिटी में कोई भी शख्स स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करता है.
यहां तक कि यहां के लोग कोई भी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस इस्तेमाल नहीं करते हैं. यहां पर टीवी, रेडियो, मोबाइल, और इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर बैन है.
जो भी इन चीजों को चलाता है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. इसके बाद इसे जेल में डाल दिया जाता है.
आपको बता दें कि इस शहर की आबादी महज 150 है. यहां पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इसलिए बैन है क्योंकि यहां पर स्टीयरेबल रेडियो टेलीस्कोप मौजूद है.
ये टेलीस्कोप काफी बड़ा है. इसकी लंबाई 485 फीट है. इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके जरिए वैज्ञानिक स्पेस का रिसर्च करते हैं.
ये टेलीस्कोप स्पेस में 13 अरब लाइट ईयर दूर के सिग्नल को कैच कर सकता है. इसलिए इस इलाके में कोई भी डिवाइस नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़