ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के तट पर दिल दहला देने वाला नज़ारा देखने को मिला.यहां पर कई स्पर्म व्हेल मृत हालत में पाई गई हैं, फिलहाल इनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है.
Trending Photos
Sperm whale: स्पर्म व्हेल को दुनिया की सबसे दुर्लभ प्रजाति माना जाता है. इसके शरीर के छोटा से हिस्से की कीमत भी करोड़ों में होती है. इस समय दुनिया में तकरीबन तीन लाख स्पर्म व्हेल के बचे रहने की बात कही जा रही हैं. स्पर्म व्हेल के संरक्षण को लेकर पूरी दुनिया में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया से एक दुखद ख़बर सामने आई, जिसमें 14 स्पर्म व्हेल की मौत होने के बारे में बताया गया. सोमवार की दोपहर किंग द्वीप पर उस वक्त इस हादसे के बारे में पता चला जब कुछ लोग वहां पर पहुंचे.
किंग आइलैंड पर कई व्हेल मछलियों को एक साथ मृत हालत में पाया गया, हालांकि अभी तक व्हेल मछलियों के मौत की वजह सामने नहीं आई है. वहीं जानकार व्हेल मछलियों की मौत का कारण जानने की कोशिश में लगे हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सरकार की संरक्षण एजेंसी के जीवविज्ञानी बायोलॉजिस्ट ने लोकल न्यूज़पेपर को बताया कि यह युवा व्हेल शायद "समुद्र में साहसिक कार्यों के ग़लत हो जाने के कारण" मौत के मुंह में चली गईं. इसके अलावा एक वजह ये भी बताई जा रही है कि वो किनारे के पास होंगी, शायद वहां उनका खाना होगा और फिर वो पानी के निचले स्तर में फंस गईं होंगी. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: France: जलपक्षियों में बढ़े एवियन फ्लू के मामले, एक दिन में दफनाए गए 36,000 पक्षी
स्पर्म व्हेल दुनिया में कम तादाद में पाई जाती हैं. इनकी संख्या लगातार कम होना चिंता का विषय बनता जा रहा है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि इनकी उल्टी की कीमत सोने से भी ज़्यादा होती है जो करोड़ों रूपये में बेची जाती है. चीन में इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाओं को बनाने में किया जाता है, जबकि अरब ममालिक में परफ्यूम तैयार करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.