इस साल भारत ने ब्यूटी एंड ग्लैमर के क्षेत्र में बेमिसाल काम किया. 1994 में सुष्मिता सेन ने पहली बार भारत को मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया. वहीं इस साल एश्वर्या राय ने भी मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. एक साल में भारतीय ब्यूटी क्वींस को दो ताज मिलने के बाद ये साबित हो गया कि मॉडलिंग के क्षेत्र में भी भारत किसी से कम नहीं.
More Videos