संभल जिले के चंदौसी तहसील के कैथल गांव में प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधान अध्यापिका दिव्यांग रीनू बंसल ने बदहाल स्कूल की तस्वीर बदलकर मिसाल पेश की है. दिव्यांग रीनू बंसल ने अपने निजी फंड से 4 लाख से ज्यादा रुपये स्कूल पर खर्च किये हैं. इस प्राइमरी स्कूल को यूपी के टॉप 8 स्कूलों में शामिल किया है. साथ ही मेरा विद्यालय, मेरी पहचान योजना में भी स्कूल को जिले में पहला स्थान मिला है.
More Videos