ग्रेटर नोएडा में चल रहे 14वें ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन लोहिया ऑटो (Lohia Auto) ने इलेक्ट्रिक कम्फर्ट ई-ऑटो लॉन्च किया. ऑटो को बनाना वाला समूह लोहिया ऑटो कई क्षेत्रों में कारोबार करता है.
Trending Photos
नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में चल रहे 14वें ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन लोहिया ऑटो (Lohia Auto) ने इलेक्ट्रिक कम्फर्ट ई-ऑटो लॉन्च किया. ऑटो को बनाना वाला समूह लोहिया ऑटो कई क्षेत्रों में कारोबार करता है. इसकी दिल्ली में शो-रूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. लोहिया ऑटो की तरफ से पेश किए गए इस ऑटो में सेंट्रल लॉकिंग और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी है जो 80 किलोमीटर की माइलेज देती है. यह 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से चलने में सक्षम है.
क्षमता और स्पीड पर ध्यान दे रही कंपनी
ऑटो की लॉन्चिंग के मौके पर लोहिया ऑटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष लोहिया ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहनों का माहौल जिंदा रखने के साथ ही हम अब इसमें अधिक क्षमता, स्पीड आदि देने पर ध्यान दे रहे हैं.’ कंपनी एक्सपो में छह इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शित कर रही हैं. उन्होंने कहा 'भारत और लोहिया एक साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार की 2030 के इलेक्ट्रिक व्हीकल योजनाओं की ओर बढ़ रहे हैं. हम भी ऑटो एक्सपो में आने वाले महमानों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का एक पूरी तरह से नया अनुभव देने के लिए तैयार है.'
यह भी पढ़ें : भारत में पहली बार लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, हैरान कर देंगी खूबियां
लीथियम आयन बैटरी से लैस
नया ई-ऑटो लीथियम आयन बैटरी ऑपरेटेड हाई स्पीड ऑटो है. आयुष लोहिया ने कहा 'हम जब भी किसी नए उत्पाद को डिजाइन कर रहे होते हैं तो हमारे सामने इनोवेशन और किफायती, ये दो विचार आते हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों को जारी रखने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने के बाद अह हम ब्रांड को अगले शिखर पर ले जाने के लिए तैयार हैं.'
TREZOR से रिनॉल्ट ने फिर की धमाकेदार एंट्री
इसके अलावा लोहिया ऑटो ने डीजल इंजन वाले तिपहिया वाहन हमसफर2000 तथा यात्री वाहन हमसफर डीएलएक्स भी पेश किया. इन दोनों वाहनों की कीमत क्रमश: 1.95 लाख रुपये और 1.90 लाख रुपये है. इसके अलावा लोहिया ने ड्यूल पावर ई-रिक्शा हमराही प्लस, कम्फर्ट LXI, ओमा स्टार ली को भी पेश किया है. कम्फर्ट ई-ऑटो की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.
(इनपुट एजेंसी से भी)