Auto Expo : 1 रुपए में 4 KM चलेगा यह स्कूटर! बुकिंग भी शुरू
Advertisement
trendingNow1372083

Auto Expo : 1 रुपए में 4 KM चलेगा यह स्कूटर! बुकिंग भी शुरू

ग्रेटर नोएडा में चल रहे 14वें ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुवार को स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो (flow) पेश किया.

स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह रिवर्स में भी चल सकेगा.

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में चल रहे 14वें ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (twenty two motors pvt ltd) गुरुवार को स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो (flow) पेश किया. इस स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अगले तीन साल में इस स्कूटर की दो लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है. ट्वेंटी टू मोटर्स स्टार्टअप कंपनी है और सात करोड़ डॉलर निवेश कर हरियाणा में संयंत्र बना रही है. कंपनी का प्लांट जल्द ही काम करना शुरू कर देगा. इस प्लांट में हर साल 50 हजार इकाई बनाने का लक्ष्य रखा गया है. स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह रिवर्स में भी चल सकेगा.

  1. 60 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ेगा स्कूटर
  2. स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 74,740 रुपये होगी, बुकिंग शुरू
  3. फ्लो स्कूटर में 2.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है

80 KM का है माइलेज
कंपनी ने स्कूटर में 100 प्रतिशत एलईडी लैंप, ट्विन डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वायरलेस बैटरी, स्मार्ट एप, क्रूज कंट्रोल एवं रिवर्स मोड समेत कई अन्य फीचर दिये गये हैं. इसके लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं इस स्कूटर की डिलीवरी इस साल दूसरी तिमाही से शुरू हो जाएगी. स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी है जिसे पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. पूरी तरह चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 80 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें : भारत में पहली बार लॉन्च हुई यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, हैरान कर देंगी खूबियां

कीमत 74,740 रुपये
जानकारों का अनुमान है कि स्कूटर से 4 से 5 किमी की दूरी तय करने का खर्च करीब 1 रुपए आएगा. स्कूटर की कीमत 74,740 रुपये है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है जिसकी मदद से इसे दूर से भी खोजा जा सकता है. जियो फेंसिंग फीचर इसे चोरी से सुरक्षा प्रदान करता है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक प्रवीण खरब ने बताया, ‘हम प्रति दिन 300 स्कूटर की उत्पादन क्षमता के साथ शुरुआत कर रहे है. पहले तीन साल में हम दो लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएंगे.’

रिवर्स में भी चलेगा यह स्कूटर
खरब ने कहा कि कंपनी सरकार के 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन के लक्ष्य से आगे चल रही है. इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि यह रिवर्स में भी चल सकता है. स्कूटर लॉन्चिंग से पहले इसके बारे में बताते हुए खरब ने कहा था कि फ्लो (Flow) में 2.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. यह मोटर 150 किग्रा तक वजन उठाने में सक्षम है.

fallback

मारुति ने लॉन्च की 3rd जेनरेशन स्विफ्ट, 28.4 km का है माइलेज

स्कूटर की खास बात ‘जियो फैंसिंग’ फीचर है, जो एप की मदद से काम करेगा. इस फीचर की मदद से स्कूटर को सुरक्षित रास्ते पर चलाया जा सकता है. स्कूटर में यूज की गई 2.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर 100 rpm पर 90 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. ट्वेंटी टू मोटर्स ने बताया कि इस स्कूटर की कीमत 74,740 रुपये है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

ऑटो से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news