Jio फोन को टक्कर देने आया Airtel का स्मार्टफोन, कीमत 1399 रुपये
Advertisement
trendingNow1345808

Jio फोन को टक्कर देने आया Airtel का स्मार्टफोन, कीमत 1399 रुपये

टेलीकॉम मार्केट में तेजी से बढ़ रहे रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए अन्य कंपनियां नए-नए ऑफर पेश कर रही हैं. पिछले दिनों जियो (Jio) ने 1500 रुपये की कीमत वाला 4G फीचर फोन पेश किया था.

4जी हैंडसेट के लिए एयरटेल ने 169 रुपये का प्लान पेश किया है. (file pic)

नई दिल्ली : टेलीकॉम मार्केट में तेजी से बढ़ रहे रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए अन्य कंपनियां नए-नए ऑफर पेश कर रही हैं. पिछले दिनों जियो (Jio) ने 1500 रुपये की कीमत वाला 4G फीचर फोन पेश किया था. इसे मार्केट में बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन अब एयरटेल ने जियो के फीचर फोन को टक्कर देने के लिए उससे कम दामों पर 4जी स्मार्टफोन (airtel smartphone) को बाजार में पेश किया है. एयरटेल की यह पेशकश जियो के लिए एक झटका हो सकती है.

  1. इस हैंडसेट को खरीदने के लिए देने होंगे 2899 रुपये
  2. तीन साल में 1500 रुपये कैशबैक मिलेगा फोन पर
  3. 4जी हैंडसेट के लिए एयरटेल ने 169 रुपये का प्लान पेश किया

जिस स्मार्टफोन के माध्यम से एयरटेल ने Jio को टक्कर देने का प्लान बनाया है, उसके लिए एयरटेल ने कार्बन मोबाइल के साथ साझेदारी की है. इस स्मार्टफोन को कार्बन ए40 इंडियन (karbonn a40 indian) के नाम से जाना जाएगा. अभी तक ए40 इंडियन की कंपनी की तरफ से कीमत 3,499 रुपये तय थी. हालांकि कुछ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी 3349 रुपये में भी बिक्री की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अब Jio के 149 रुपये के प्लान में भी मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

अब इस फोन को एयरटेल के खास ऑफर के साथ 2,899 रुपये में बेचा जा रहा है. Airtel का दावा है कि इस फोन की इफेक्टिव कीमत 1,399 रुपये होगी. आपको बता दें कि जियो ने 4G फीचर फोन को 1,500 रुपये में बाजार में लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी का दावा था कि उसकी तरफ से यह फोन फ्री में दिया जा रहा है.

यहां समझे पूरा ऑफर
कार्बन ए40 इंडियन स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को शुरुआत में 2899 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि ग्राहक अगले 36 महीने (तीन साल) तक एयरटेल नेटवर्क पर हर महीने 169 रुपये वाला रीचार्ज कराता है तो उसे 18 महीने बाद 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा 36 महीने पूरे होने के बाद उस उपभोक्ता को 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.

एयरटेल की स्कीम के तहत इस तरह ग्राहक को तीन साल में कुल 1500 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा और फोन की एक्चुअल कीमत 1399 रुपये होगी. एयरटेल की इस स्कीम में सबसे ज्यादा फायदेमंद बात यह है कि कैशबैक पाने के लिए आपको हैंडसेट नहीं लौटाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Jio फोन पाने के लिए करना होगा और इंतजार, इस नई तारीख को होगी मोबाइल डिलिवरी

169 रुपये वाला प्लान
एयरटेल की तरफ से 'मेरा पहला 4जी स्मार्टफोन' के तहत एयरटेल और कार्बन मोबाइल साथ आए हैं. इस 4जी हैंडसेट के लिए एयरटेल ने 169 रुपये का नया प्लान पेश किया है. इस रीचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की होगी. यह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आएगा और ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 512 एमबी 4जी डाटा मिलेगा.

यह है शर्ते
ग्राहक चाहें तो कोई और भी रीचार्ज प्लान चुन सकते हैं लेकिन ऐसा करने के बाद निर्धारित 1500 रुपये का कैशबैक नहीं दिया जाएगा. यदि ग्राहक इस सिम को किसी दूसरे हैंडसेट में इस्तेमाल करता है तो 169 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिन की जगह 14 दिन रह जाएगी.

कार्बन ए40 इंडियन
Karbonn A40 Indian में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए टच स्क्रीन है. 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 GB रैम वाले इस फोन में 8 GB की इंटरनल मेमोरी है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर चलता है. इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Trending news