सरकार की ओर से सीमा शुल्क बढ़ाये जाने के महज कुछ दिनों के भीतर एपल ने आईफोन के विभिन्न मॉडलों के दामों में 3,210 रुपये तक का इजाफा किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सरकार की ओर से सीमा शुल्क बढ़ाये जाने के महज कुछ दिनों के भीतर एपल ने आईफोन के विभिन्न मॉडलों के दामों में 3,210 रुपये तक का इजाफा किया है. यही नहीं कंपनी के एपल वॉच की कीमत भी 2,510 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. एपल की वेबसाइट से इसकी जानकारी हुयी. एपल ने आईफोन एक्स के 256 जीबी संस्करण का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 3,210 रुपये बढ़ाकर 1,08,930 रुपये कर दिया है.
इसी तरह, आईफोन 6 (32 जीबी) की कीमत 3.6 प्रतिशत यानी 1,120 रुपये बढ़कर 31,900 रुपये हो गयी है. आईफोन एसई को छोड़कर बढ़ी हुयी एमआरपी सभी आईफोन मॉडलों पर लागू होगी. आईफोन एसई को भारत में ही विस्ट्रॉन द्वारा एसेम्बल किया जाता है. 32 जीबी वाले आईफोन एसई की कीमत 26,000 रुपये और 128 जीबी मॉडल की कीमत 35,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें- इस खास iPhone के साथ Apple कल लॉन्च करने जा रहा है iPhone 8 और iPhone 8 Plus
एपल वॉच की कीमत में भी करीब 7.9 प्रतिशत वृद्धि
वहीं, दूसरी ओर बजट में स्मार्टवॉच और वियरेबल डिवाइस पर सीमा शुल्क बढ़ाये जाने के बाद एपल वॉच की कीमत में भी करीब 7.9 प्रतिशत वृद्धि हुयी है. नई कीमतें आज से लागू हैं.
एपल वॉच सीरीज 3 38 एमएम की कीमत अब 32,380 रुपये जबकि 42 एमएम वर्जन की कीमत 34,410 रुपये होगी. उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने में दूसरी बार सीमा शुल्क में वृद्धि की गयी है. इससे पहले दिसंबर में सरकार ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये आयतित (इम्पोर्टेड) स्मार्टफोनों पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया था.