होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में यदि आप कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कई एयरलाइंस कंपनियां सस्ते एयर टिकट का बंपर ऑफर दे रही हैं. जी हां, इस बार आपके पास ट्रेन नहीं बल्कि प्लेन में सफर करने का मौका है, वो भी सस्ते किराये पर.
Trending Photos
नई दिल्ली : होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में यदि आप कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कई एयरलाइंस कंपनियां सस्ते एयर टिकट का बंपर ऑफर दे रही हैं. जी हां, इस बार आपके पास ट्रेन नहीं बल्कि प्लेन में सफर करने का मौका है, वो भी सस्ते किराये पर. एयरलाइंस कंपनियों ने ये ऑफर फेस्टिव सीजन को देखते हुए शुरू किया है. हवाई यात्रा का सस्ता ऑफर देने वाली कंपनियों में गो एयर, एयर एशिया और जेट एयरवेज शामिल हैं. इनमें से गोएयर तो 991 रुपये की शुरुआती कीमत में हवाई सफर का मौका दे रही है. वहीं एयर एशिया की तरफ से प्रमोशनल स्कीम के तहत 20 फीसद तक की छूट दी जा रही है.
991 में हवाई सफर का मौका
जेट एयरवेज भी अलग-अलग रूट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. गोएयर एयरलाइन की तरफ से शुरू की गई 'होली स्पेशल वीकेंड' स्कीम के तहत कंपनी चुनिंदा रूटस पर 991 रुपये में हवाई सफर करने का मौका दे रही है. एयरलाइन का यह ऑफर लॉन्ग वीकेंड स्कीम का हिस्सा है. यदि आप भी गोएयर के ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना जरूरी है. इसके लिए आप www.goair.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा यदि आप एचडीएफसी के कार्ड से बुकिंग करते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
PNB ने नीरव मोदी को दिया मौका, कहा- 'अच्छी स्कीम के साथ आओ, बकाए का भुगतान करो'
रूट और उनका फेयर (गोएयर)
एयर एशिया का ऑफर
आमतौर पर हर फेस्टिवल पर डिस्काउंट देने वाली एयरलाइन एयर एशिया ने होली पर यात्रियों को 20 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है. इसी तरह इंटरनेशनल फ्लाइट पर भी एयर एशिया की पैरेंट कंपनी की तरफ से 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. कंपनी का यह ऑफर 25 फरवरी तक ही है. यदि आप भी एयर एशिया के ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस ऑफर के तहत शामिल किए गए रूट को आपको चुनना होगा. एयर एशिया बेंगलुरू, नई दिल्ली, चेन्नई, विशाखापटनम आदि के रूट पर भी छूट दे रहा है. इसके तहत 26 फरवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 तक यात्रा कर सकते हैं.
PNB घोटाला: CBI का बड़ा खुलासा, विपुल अंबानी जानता था घोटाले की पूरी ABCD
जेट एयरवेज का ऑफर
जेट एयरवेज की तरफ से भी घरेलू उड़ानों पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे जा रही है. यह ऑफर घरेलू फ्लाइट की प्रीमियम और इकोनॉमी क्लास के टिकट पर मिल रहा है. हालांकि जेट एयरवेज का यह ऑफर 23 जनवरी को खत्म हो रहा है. इसमें आप 24 फरवरी से 24 मार्च के बीच सफर कर सकते हैं. अधिक जानकारी आप जेट एयरवेज की वेबसाइट (www.jetairways.com) से प्राप्त कर सकते हैं.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें