पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सीबीआई ने एक और खुलासा किया है. सीबीआई के मुताबिक, दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए नीरव मोदी की कंपनी के CFO विपुल अंबानी को घोटाले की पूरी जानकारी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सीबीआई ने एक और खुलासा किया है. सीबीआई के मुताबिक, दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए नीरव मोदी की कंपनी के CFO विपुल अंबानी को घोटाले की पूरी जानकारी थी. वह शुरू से लेकर आखिर तक इस घोटाले से सारी बातें जानता था. यही नहीं विपुल की वो शख्स है जो अक्सर पीएनबी अधिकारियों से मिलता था और दफ्तरों में जाता था. आपको बता दें, सीबीआई की टीम लगातार नीरव मोदी के ठिकानों और उससे जुड़े लोगों पर छापेमारी कर रही है.
विपुल का बिग कनेक्शन
सीबीआई ने खुलासा किया है कि विपुल अंबानी का पीएनबी अधिकारियों के साथ बड़ा कनेक्शन था. वह अक्सर अधिकारियों से मिलता था. वह न सिर्फ पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा में जाता था. बल्कि उसके कॉन्टैक्ट पीएन सर्किल ऑफिस, पीएन जोनल और हेड ऑफिस में भी थे.
Vipul Ambani in his aforesaid capacity as President Finance, was also visiting, meeting not only officials of Brady House PNB Mumbai, also the officials of PNB Circle, Zonal office at Mumbai and Head Office, New Delhi: CBI #PNBScam
— ANI (@ANI) February 22, 2018
Vipul Ambani, President Finance of Fire Star Group of Companies of Nirav Modi, was fully aware of fraudulent & illegal LoUs, which were issued by Gokulnath Shetty retired Dy. Manager of PNB, Brady House, Mumbai, in conspiracy and guidance of Nirav Modi and other employees: CBI
— ANI (@ANI) February 22, 2018
कौन है विपुल अंबानी
नीरव मोदी की कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विपुल अंबानी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने उससे 5 घंटे तक पूछताछ की थी. नीरव मोदी के लिए विपुल अंबानी ही पीएनबी अधिकारियों से मिलता था और गैरकानूनी LoU जारी करवाता था. ये वही LoU हैं जो पीएनबी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी ने जारी किए थे.