वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 28वीं जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा कि कई उत्पादों पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार शाम बड़ा ऐलान किया. उन्होंने 28वीं जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा कि कई उत्पादों पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं. बैठक में तय हुआ है कि अब राजस्व संग्रह के साथ जीएसटी काउंसिल नौकरियों के सृजन पर भी ध्यान देगी. जीएसटी की दरों में बदलाव 27 जुलाई 2018 से प्रभावी हो गए हैं. आइए जानते हैं सरकार ने किन-किन उत्पादों पर जीएसटी दर में बदलाव किया है.
यह भी पढ़ें : 21 जुलाई को सरकार दे सकती है बड़ी राहत, आम आदमी को मिलेगी ये खुशखबरी
#WATCH Live: Finance Minister Piyush Goyal addresses a Press Conference in Delhi after 28th Meeting of GST https://t.co/Byl5cZW7iN
— ANI (@ANI) July 21, 2018
यह भी पढ़ें : डिजिटल लेन-देन करेंगे तो मिल सकती है इतनी छूट, GST काउंसिल कर रहा है विचार