PNB के बाद एक और घोटाला, IDBI बैंक को लगा 772 करोड़ का चूना
Advertisement
trendingNow1384511

PNB के बाद एक और घोटाला, IDBI बैंक को लगा 772 करोड़ का चूना

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी के 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और बैंक घोटाला सामने आया गया है. पीएनबी के बाद एसबीआई और अब नया घोटाला आईडीबीआई बैंक से जुड़ा हुआ है.

PNB के बाद एक और घोटाला, IDBI बैंक को लगा 772 करोड़ का चूना

नई दिल्ली : देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी के 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और बैंक घोटाला सामने आया गया है. पीएनबी के बाद एसबीआई और अब नया घोटाला आईडीबीआई बैंक से जुड़ा हुआ है. आईडीबीआई बैंक में जाली दस्तावेजों के माध्यम से 772 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. यह फ्रॉड बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्थ‍ित पांच ब्रांच में हुआ है. सीबीआई ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

  1. सीबीआई ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है
  2. आंध्र की कुछ शाखाओं में मछली पालन के लिए कर्ज दिया था
  3. इस घोटाले में भी बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही

मछली पालन से जुड़ा कर्ज दिया गया था
आईडीबीआई ने इस घोटाले के संबंध में बीएसई को भी जानकारी दी है. बैंक की तरफ से बताया गया कि उसने वित्त वर्ष 2008-09 से 2012-13 के दौरान पूर्ववर्ती आंध्र प्रदेश राज्य में अपनी कुछ शाखाओं में मछली पालन का कर्ज दिया था. ये मामले पांच शाखाओं हैदराबाद में बशीरबाग गुंट्रर, राजामुंदरी, भीमावरम और पालंगी से संबंधित हैं. यह घोटाला फ्रॉड लोन के जरिये किया गया है. इनमें से कुछ लोन साल 2009 से 2013 के दौरान लिए गए थे. ये लोन फिश फार्मिंग के लिए लिये गए हैं.

नीरव मोदी पर PNB का जानकारी देने से इनकार, RTI में मांगी थी जानकारी

फर्जी दस्तावेज के आधार लोन दिया गया
बैंक ने कहा कि इसमें से कुछ लोन फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिए गए थे. इन फर्जी दस्तावेजों में कुछ तालाब के पट्टों से जुड़े हुए थे. हालांकि इन पट्टों का वास्तव में अस्त‍ित्व था ही नहीं. यही नहीं, फर्जीवाड़ा करने वालों ने गिरवी रखी गई संपत्त‍ि के दाम भी काफी ज्यादा बताए थे. पीएनबी की तरह इस घोटाले में भी बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है. बैंक की तरफ से बताया गया कि इस मामले में दिए गए लोन की प्रोसेसिंग और वितरण में कई खामियां सामने आई हैं.

भारत छोड़कर विदेश में क्यों बस गए करोड़पति? कारण जानकर होगी हैरानी

एक अधिकारी को भी बर्खास्त किया गया
लोन देने वाले एक अधिकारी को भी बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं इस मामले से जुड़े दूसरे अधिकारी रिटायर हो चुके हैं. बैंक ने बताया कि फर्जीवाड़े की 5 शिकायतों में से 2 मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है. ये दोनों मामले बैंक की बशीरबाग और गुंटूर ब्रांच से संबंधित हैं. प्राथमिकी में दर्ज अन्य व्यक्तियों में आदिलक्ष्मी समूह के एम.एल. राव, एस. सुधाकर समूह के समयमंथूला सुधाकर, एन.वी. सुब्बा राजू समूह से नदीमपल्ली वेंकट, सुब्बा राजू, के.एस.वी. प्रसाद राजू, नदीमपल्ली रामा राजू, टी.सी. वेंकटेश्वर राव, पी.एस. चौधरी और बी.सी. रेड्डी व अन्य लोग हैं.

बैंक के शेयर गिरे
बैंक के फर्जी लोन की जानकारी सामने आने के बाद आईडीबीआई का शेयर 3.5 प्रतिशत (लगभग 73.7 रुपये) लुढ़क गया है. वहीं निफ्टी में पब्लिक सेक्टर में लोन देने वाले PSU बैंक का इंडेक्स भी 1.8 परसेंट तक नीचे गिरा.

Trending news