Indian Railways: अब हमेशा मिलेगा कंफर्म टिकट, Tatkal Booking करते समय चुन लें बस ये एक ऑप्शन
Advertisement
trendingNow11293081

Indian Railways: अब हमेशा मिलेगा कंफर्म टिकट, Tatkal Booking करते समय चुन लें बस ये एक ऑप्शन

Indian Railways Rules: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब आपको तत्काल टिकट बुकिंग में कंफर्म सीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस बार जो रेलवे ने बदलाव किया है उससे आपको टिकट मिलना आसान हो जाता है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.

Indian Railways Rules

Tatkal Tikct Booking: रेलवे भारत की रीढ़ है. हर दिन लाखों लोग रेल से सफर करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हमे अचानक ट्रेन से सफर करना पड़ जाता है. ऐसे में हम तत्काल टिकट लेने की कोशिश करते हैं. हालांकि तत्काल टिकट मिल जाए यह कंफर्म नहीं होता है. लेकिन अब अगर आप अचानक ट्रेन से सफर करना चाहते हैं और आपको टिकट नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको Tatkal Rail Ticket Booking में कभी दिक्कत नहीं होगी. और आपको हमेशा ही कंफर्म टिकट मिलेगी.

झट से मिलेगी तत्काल टिकट 

गौरतलब है कि रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है. साथ ही IRCTC भी टिकट बुकिंग (Ticket Booking Option) में बदलाव करता रहता है, ताकि यात्रियों के लिए बुकिंग आसान हो सके. इसी क्रम में IRCTC ने एक और बड़ा बदलाव किया है, जिससे आपको टिकट मिलने में कठिनाई नहीं होगी. गौरतलब है कि AC Tatkal Ticket Booking सुबह 10 बजे से शुरू होती है,जबकि Sleeper Class Booking सुबह 11 बजे से शुरू होती है. ध्यान रहे कि तत्काल टिकट बुकिंग में सबसे ज्यादा समय ही मायने रखता है. अगर आप सही समय पर बुकिंग कर लेते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी और टिकट भी मिल जाएगी, वरना आपको परेशानी हो सकती है.

तत्काल टिकट बुक करते समय ध्यान रखें ये बातें

- Tatkal Ticket Booking करने से पहले अपने आपको ट्रैवल लिस्ट तैयार रखें.
- इससे आपको दोबारा यात्रियों की डिटेल IRCTC की वेबसाइट पर दर्ज नहीं करनी होगी.
- एक बार ट्रैवल लिस्ट तैयार होने के बाद आप उसे सेव करके रख सकते हैं.
-  इसके बाद जैसे ही बुकिंग शुरू होगी आपको बस कंफर्म पर जाना होगा.
- इसके बाद ट्रैवल लिस्ट का चयन करते ही खुद सब यात्रियों की डिटेल दर्ज हो जाएगी.
- तत्काल टिकट बुक करते समय आपको डिटेल दोबारा भरने की जरूरत नहीं होगी.
- आप जैसे ही ट्रैवल लिस्ट का चयन करेंगे तो खुद ही सभी यात्रियों की डिटेल फिल हो जाएगी.
- अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शनआ जाएगा.
- इसके बाद यहां आप UPI, Credit/Debit Card का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news