इंटरपोल ने जारी किया नीरव मोदी के करीबी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
Advertisement
trendingNow1443350

इंटरपोल ने जारी किया नीरव मोदी के करीबी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर नीरव मोदी के ज्वेलरी फर्म फायरस्टार इंटरनेशनल के सीईओ आर. भंसाली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. 

कुछ समय पहले इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था.  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  इंटरपोल ने अरबपति ज्वेलर नीरव मोदी के सहयोगी मिहिर आर. भंसाली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े दो अरब डॉलर के धन शोधन मामले में नोटिस जारी किया गया है. अंतरराष्ट्रीय वारंट के रूप में काम करने वाले इस नोटिस में कहा गया है कि भंसाली (40) धन शोधन के मामले में वांछित हैं.

अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर नीरव मोदी के ज्वेलरी फर्म फायरस्टार इंटरनेशनल के सीईओ भंसाली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा, मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी को भंसाली की जरूरत है.

ईडी ने विश्व पुलिस को बताया कि भंसाली के अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग, चीन और यूएई जाने की संभावना है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद इंटरपोल ने अपने सभी 192 सदस्य देशों से भंसाली को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने को कहा है.

कुछ समय पहले इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news