अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने चार नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. इन लैपटॉप की खासियत यह है कि इन कंपनी ने छात्रों को ध्यान में रखकर पेश किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने चार नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. इन लैपटॉप की खासियत यह है कि इन कंपनी ने छात्रों को ध्यान में रखकर पेश किया है. चारों ही विंडोज 10 पर काम करते हैं. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने 146 देशो में अध्यापकों को Office 365 Education के मुफ्त एक्सेस ऑफर करने की योजना भी पेश की है. माइक्रोसॉफ्ट के नए लैपटॉप पेश करने के बाद माना जा रहा है कि इससे लैपटॉप मार्केट में नई क्रांति आ सकती है. इन लैपटॉप में से दो को लेनोवा और दो को जेपी ने विकसित किया है.
10 घंटे की बैटरी लाइफ
माइक्रोसॉफ्ट के लैपटॉप Lenovo 100e में कंपनी ने इंटेल सेलिरॉन अपोलो लेक प्रोसेसर और 2 GB एलपीडीडीआर4 रैम है. इसमें 1366x768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 11.6 इंच की एचडी एंटीग्लेयर डिस्प्ले है. कंपनी की तरफ से लैपटॉप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है. इसका वजन 1.22 किलोग्राम है. स्पेशली स्टूडेंट को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए Lenovo 100e की कीमत करीब 189 डॉलर (करीब 12,100 रुपए) से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें : Airtel वालों खूब चलाओ इंटरनेट, Jio को टक्कर देने के लिए सस्ते किए प्लान
11.6 इंच की एचडी मल्टीटच डिस्प्ले
माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे लैपटॉप Lenovo 300e टू-इन-वन कनवर्टेबल पीसी को माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन सीरीज के तहत लॉन्च किया है. इसमें इंटेल पेंटियम प्रोसेसर और 4 GB एलपीडीडीआर4 रैम व 16 GB ईएमएमसी स्टोरेज है. लैपटॉप में 1366x768 पिक्सल की 11.6 इंच की एचडी मल्टीटच डिस्प्ले है. इसकी कीमत 279 डॉलर (करीब 17,800 रुपए) से शुरू होती है. लैपटॉप से 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है.
दो और लैपटॉप पेश किए गए
इसके अलावा एजुकेशन रेंज में दो और लैपटॉप पेश किए गए हैं, जिन्हें जेपी ने लॉन्च किया है. Classmate Leap T303 लैपटॉप हैलो सपोर्ट के साथ आया है. इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 12,700 रुपए) से शुरू होती है. जबकि Trigono V401 टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत 299 डॉलर (करीब 19,100 रुपए) से शुरू होती है. यह लैपटॉप पेन और टच सपोर्ट के साथ आता है.
यह भी पढ़ें : JIO वालों के लिए एक और खुशखबरी, कंपनी ने फिर सस्ते किए ये 4 प्लान
साथ ही कंपनी की तरफ से यह भी घोषणा की गई है कि कंपनी 146 देशों में स्कूल अध्यापकों को ऑफिस 365 एजुकेशन का मुफ्त एक्सेस देगी. इनमें माइक्रोसॉफ्ट लर्निंग टूल शामिल हैं जिससे छात्रों के लिखने-पढ़ने की समझ और बेहतर होगी.