JIO वालों के लिए एक और खुशखबरी, कंपनी ने फिर सस्ते किए ये 4 प्लान
Advertisement
trendingNow1362950

JIO वालों के लिए एक और खुशखबरी, कंपनी ने फिर सस्ते किए ये 4 प्लान

अब जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को नए साल में लगातार दूसरी खुशी दी है. इस बार जियो हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत 1 GB डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए दो तरह के ऑफर लेकर आया है.

रिलायंस जियो के इन सभी प्लान का फायदा 9 जनवरी 2018 से मिलना शुरू होगा. (file pic)

नई दिल्ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाजार में आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और कंपनियों अपने उपभोक्ताओं को किफायती टैरिफ प्लान उपलब्ध करा रही हैं. अपने यूजर बेस को बचाए रखने की रेस में कुल मिलाकर फायदा उपभोक्ताओं का ही हो रहा है. अब जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को नए साल में लगातार दूसरी खुशी दी है. इस बार जियो हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत 1 GB डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए दो तरह के ऑफर लेकर आया है.

  1. हर दिन 1 GB डाटा के लिए करना होगा कम भुगतान
  2. यूजर बेस बचाने के लिए कंपनियों में मची हुई है होड़
  3. 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग व हर दिन 1 GB डाटा
     

नए प्लान्स की डिटेल
नए ऑफर के तहत जियो ने अपने 1 GB डाटा प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत में 60 रुपए तक की कमी की है. यानी अब यदि आप डेली 1 GB डाटा वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आपको 50 रुपए का रिचार्ज कम कराना होगा. यानी 28 GB डाटा वाले प्लान के लिए अब आपको 199 रुपए की जगह 149 रुपए देने होंगे. इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन है. 70 GB डाटा वाले प्लान के लिए अब आपको 399 रुपए की जगह 349 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्लान की वेलिडिटी 70 दिन है.

50 से 60 रुपए की कटौती
इसी तरह 84 GB डाटा वाले प्लान के लिए आपको 459 रुपए की बजाय 399 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिन है. वहीं 91 GB डाटा वाले प्लान का रिचार्ज कराने पर 499 रुपए की बजाय आपको 449 रुपए देने होंगे. ऊपर बताए गए सभी प्लान में आपको हर दिन 1 GB डाटा दिया जाता है. इस तरह जियो ने अपने यूजर्स के लिए तीन प्लान पर 50 रुपए की कमी की है, वहीं एक प्लान पर 60 रुपए की कमी की है.

यह भी पढ़ें : कुछ इस तरह का होगा 10 रुपए का नया नोट, जल्द जारी करेगा RBI

fallback
इन प्लान्स का फायदा 9 जनवरी 2018 से मिलना शुरू होगा.

50% मोअर बेनिफिट
कंपनी के एक और प्लान के तहत आपको जियो की तरफ से 50 प्रतिशत ज्यादा डाटा दिया जाएगा. इसके तहत आपकी हर दिन डाटा लिमिट बढ़ जाएगी. लेकिन इसकी वेलिडिटी पहले जितनी ही होगी. इन प्लान में आपको कुछ अतिरिक्त भुगतान करना होगा. अब आपको 198 रुपए का रीचार्ज कराने पर 28 दिन के लिए 42 GB डाटा दिया जाएगा. दूसरी रिचार्ज के तहत 398 रुपए के रीचार्ज में 70 GB के बजाय 105 GB डाटा 70 दिन के लिए ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : SBI जल्द देने वाला है बड़ी खुशखबरी, हर ग्राहक को होगा फायदा

हर दिन 1.5 GB डाटा
इसी तरह 448 रुपए के रीचार्ज में 84 GB के बजाय 126 GB डाटा 84 दिन के लिए दिया जाएगा. इसी तरह 498 रुपए के रीचार्ज में 91 GB डाटा की जगह 136 GB डाटा 91 दिन के लिए दिया जाएगा. कुल मिलाकर 50% मोअर बेनिफिट प्लान के तहत अब यूजर को हर दिन 1.5 GB डाटा दिया जा रहा है. जबकि पहले डाटा की लिमिट 1 GB प्रतिदिन थी. कंपनी की तरफ से कहा गया कि साल 2018 में भी कंपनी अपने ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात करना जारी रखेगी. रिलायंस जियो के ऊपर बताए गए सभी प्लान का फायदा कस्टमर को 9 जनवरी से मिलना शुरू होगा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ें

Trending news