मित्तल को अपना दोस्त बताते अंबानी ने कहा कि कंपनियों को मुनाफे या नुकसान का जोखिम उठाना पड़ता है. यह जानना अधिक महत्वपूर्ण होगा कि जियो (Jio) के आने के बाद देश और उपभोक्ताओं को क्या फायदा हुआ.
Trending Photos
नई दिल्ली : दूरसंचार उद्योग को नुकसान पहुंचाने के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) को दोषी ठहराने के मामले में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को सुनील मित्तल पर पलटवार करते हुए कहा कि उद्योपतियों को मुनाफे की गारंटी के लिए नियामकों तथा सरकारों की ओर देखना बंद करना चाहिए. रिलायंस जियो इंफोकॉम मुकेश अंबानी समूह की दूरसंचार कंपनी है. मित्तल को अपना दोस्त बताते अंबानी ने कहा कि कंपनियों को मुनाफे या नुकसान का जोखिम उठाना पड़ता है. यह जानना अधिक महत्वपूर्ण होगा कि जियो (Jio) के आने के बाद देश और उपभोक्ताओं को क्या फायदा हुआ.
एचटी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि जियो (Jio) के प्रवेश के बाद भारत दुनिया का नंबर एक मोबाइल ब्राडबैंड बाजार बन गया है. यहां अमेरिका और चीन की तुलना में अधिक डाटा की खपत हो रही है. उन्होंने कहा, 'उद्योग में हम मुनाफे और नुकसान का जोखिम उठाते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें अपने मुनाफे की गारंटी के लिए सरकार और नियामक की ओर देखना चाहिए.'
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल ने हाल में कहा था कि जियो (Jio) के प्रवेश के बाद सभी दूरसंचार कंपनियों को मिलकर 40 से 50 अरब डॉलर का निवेश बट्टे खाते में डालना पड़ा है. दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों को इतना नुकसान झेलना पड़ा.
यह भी पढ़ें : भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान
अंबानी ने मित्तल के इसी वक्तव्य का जवाब दिया. मुकेश ने कहा 'मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि क्या हमने देश को आगे बढ़ाया है और क्या उपभोक्ताओं को फायदा हुआ.' रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक साल पहले रिलायंस जियो की शुरुआत की थी. चौथी पीढ़ी की मोबाइल सेवा से दूरसंचार उद्योग में हड़कंप मच गया था.
यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी के बारे में यह बड़ी बात नहीं जानते होंगे आप, खुद किया खुलासा
जियो ने मोबाइल पर मुफ्त कॉल्स और सस्ते डेटा की सुविधा दी थी. इसकी वजह से एयरटेल और वोडाफोन जैसी दूसरी कंपनियों को अपनी दरों में कटौती करनी पड़ी थी. ये कंपनियां अभी भी वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए शुल्क ले रही है जबकि जियो ये सुविधाएं मुफ्त में दे रही है. अंबानी ने कहा कि जियो अपने तय किए गए समय से पहले मुनाफे की ओर बढ़ रही है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जुलाई -सितंबर तिमाही में जियो को 261 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ हुआ है. उसका राजस्व 6,147 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इस तिमाही में कंपनी को 270.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.
(इनपुट एजेंसी से भी)