2 से 3 लाख रु. में शुरू करें मुनाफे वाले ये बिजनेस, इन दो ब्रान्ड्स के साथ है मौका
Advertisement
trendingNow1429165

2 से 3 लाख रु. में शुरू करें मुनाफे वाले ये बिजनेस, इन दो ब्रान्ड्स के साथ है मौका

 ये ब्रान्ड देशभर में कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं, जिसके लिए वे पार्टनर्स की तलाश में हैं. बस आपको इन ब्रान्ड्स की फ्रेन्चाइजी लेनी होगी.

2 से 3 लाख रु. में शुरू करें मुनाफे वाले ये बिजनेस, इन दो ब्रान्ड्स के साथ है मौका

नई दिल्ली: कुछ ऐसे ब्रान्ड हैं, जिनके साथ आप जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बस आपको इन ब्रान्ड्स की फ्रेन्चाइजी लेनी होगी. खास बात यह है कि इन ब्रान्ड्स की फ्रेन्चाइजी फीस 2 से 3 लाख रुपए के बीच है. वहीं, आपको कुल निवेश 10 लाख से 22 लाख रुपए के बीच करना पड़ सकता है. ये ब्रान्ड देशभर में कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं, जिसके लिए वे पार्टनर्स की तलाश में हैं. इन ब्रान्ड्स में द चॉकलेट रूम और प्रेस्टो इन्फोसॉल्यूशन्स शामिल हैं.

  1. कम लागत में अपना कारोबार शुरू करने का मौका
  2. ब्रान्ड्स की फ्रेन्चाइजी लेकर शुरू कर सकते हैं बिजनेस
  3. ब्रान्ड्स की फ्रेन्चाइजी फीस 2 से 3 लाख रुपए के बीच

आइए जानते हैं कि ये ब्रान्ड्स कौन सा बिजनेस करते हैं और इनकी फ्रेन्चाइजी लेने के लिए आपको क्या करनी होगी.

द चॉकलेट रूम
इस समय इंडिया में टी और कॉफी रूम का चलन बढ़ रहा है. द चॉकलेट रूम के 140 आउटलेट्स हैं. कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में वह 15 नए स्टोर्स शुरू करने का प्लान बना रही है. ब्रान्ड तीन मॉडल में फ्रेन्चाइजी देता है. क्यॉस्क, कॉम्पैक्ट और स्टैंडएलोन मॉडल. इनमें निवेश और एरिया की जरूरत अलग-अलग है-

क्यॉस्क मॉडल
निवेश- 10-15 लाख रुपए
फ्रेन्चाइजी फीस- 2.5 लाख रुपए
एरिया- 60-200 स्क्वायर फीट

2 से 5 लाख रुपए में शुरू करें खुद का बिजनेस, ये कंपनी दे रही है मौका

कॉम्पैक्ट मॉडल
निवेश- 25-30 लाख रुपए
फ्रेन्चाइजी फीस- 5 लाख रुपए
एरिया- 400-600 स्क्वायर फीट

स्टैंडअलोन मॉडल
निवेश- 40-50 लाख रुपए
फ्रेन्चाइजी फीस- 10 लाख रुपए
एरिया- कम से कम 800 स्क्वायर फीट

क्या है शर्त
इन सभी मॉडल पर फ्रेन्चाइजी को नेट सेल्स का 8 फीसदी रॉयल्टी के तौर पर ब्रान्ड को देना होगा.

ब्रान्ड की वेबसाइट पर फ्रेन्चाइजी से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें
 
फ्रेन्चाइज इंडिया पर ब्रान्ड की फ्रेन्चाइजी से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें.

fallback

कौन सा है दूसरा ब्रांड

प्रेस्टो इन्फोसॉल्यूशन्स
कंपनी वैल्यू एडेड डिस्ट्रिब्यूटर है, जो सरकार और एंटरप्राइज कस्टमर्स को उभरती हुई टेक्नोलॉजी से जुड़े सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है. कंपनी पॉलीकॉम से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग सॉल्यूशन्स, एल्वारियॉन से वाइमैक्स, ग्लोबल मीडिया से टेलीमेडिसिन और रिट्टल से सिक्योर डाटा सेंटर जैसे प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. कंपनी आईटी कंसल्टिंग और ट्रेनिंग सर्विसेज भी देती है.

कितनी होगी फीस
फ्रेन्चाइजी को प्वाइंट टू प्वाइंट/मल्टीप्वाइंट वीडियो कॉलिंग, एचडी ब्रिज पोर्ट सर्विस, रिकॉर्डिंग एंड कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन और मैनेज्ड एंडप्वाइंट सर्विसेज देनी होंगी. फ्रेन्चाइजी फीस 2 लाख रुपए तक होगी. कुल निवेश 22 लाख रुपए तक हो सकता है. पे-बैक पीरियड एक साल तक हो सकता है, जबकि फ्रेन्चाइजी एग्रीमेंट 4.5 साल का होगा. फ्रेन्चाइजी के लिए किसी तरह के एरिया की जरूरत नहीं होगी.

ब्रान्ड की फ्रेन्चाइजी एजुकेशन सेगमेंट से जुड़े प्रोफेशनल्स, आईटी प्रोफेशनल्स और टेक्निकल नॉलेज रखने वाले लोग ले सकते हैं. फ्रेन्चाइजी लेने के लिए आप इस ई-मेल franchise@presto.co.in पर पूछताछ कर सकते हैं. इसके अलावा 09818838890 पर भी फोन करके जानकारी ली जा सकती है.

ब्रान्ड के बारे में जानकारी लेने के लिए क्लिक करें.

Trending news