पीएनबी घोटाला: यूको बैंक के फंसे 2,636 करोड़ रुपए
Advertisement
trendingNow1374546

पीएनबी घोटाला: यूको बैंक के फंसे 2,636 करोड़ रुपए

यूको बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी हांग कांग शाखा स्विफ्ट कोड के जरिये पीएनबी के गारंटीपत्र के आधार पर भुगतान की प्राप्ति कर लिये जाने के बाद निर्यात दस्तावेजों के बारे में विशेषज्ञों से बातचीत कर रही है.

पीएनबी घोटाला: यूको बैंक के फंसे 2,636 करोड़ रुपए

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने शनिवार (17 फरवरी) को कहा कि नीरव मोदी से जुड़े 11,400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में उसके भी 41.18 करोड़ डॉलर यानी करीब 2,636 करोड़ रुपए फंसे हैं. यूको बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी हांग कांग शाखा स्विफ्ट कोड के जरिये पीएनबी के गारंटीपत्र के आधार पर भुगतान की प्राप्ति कर लिये जाने के बाद निर्यात दस्तावेजों के बारे में विशेषज्ञों से बातचीत कर रही है. उसने कहा कि गारंटीपत्र के आवेदकों में कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जो पीएनबी घोटाले में संलिप्त रहे हैं. उसने कहा, ‘‘यह रकम करीब 41.18 करोड़ डॉलर है. बैंक को पूरा यकीन है कि पीएनबी द्वारा इसका भुगतान कर दिया जाएगा.’’ 

  1. पीएनबी में करीब 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. 
  2. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा खुद इस घोटाले का खुलासा किया गया है. 
  3. यह घोटाला कथित रूप से हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने किया है.

पीएनबी घोटाला: इलाहाबाद बैंक का 2000 करोड़, तो SBI का 1360 करोड़ रुपया फंसा

अरबपति ज्वैलरी डिजायनर नीरव मोदी और उनके साझेदार मेहुल चौकसी पर आरोप है कि अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी व उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी 150 गारंटी पत्रों के जरिये 11,400 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी लेनदेन किए. पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार (14 फरवरी) सुबह खुलासा किया कि उसने 1.77 अरब डॉलर (11,346 करोड़ रुपए) का धोखाधड़ी वाले लेनदेन पकड़ा है. इस मामले को वसूली के लिए विधि प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिया गया है.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा जारी साख पत्रों के आधार पर हुए 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में इलाहाबाद बैंक का भी करीब 2,000 करोड़ रुपये फंसा है. एक सूत्र ने कहा कि इलाहाबाद बैंक ने भी पीएनबी के धोखाधड़ी से जारी गारंटी पत्रों के आधार पर 2,000 करोड़ रुपये का ऋण दिया है. इन साख पत्रों के आधार पर अन्य बैंकों की विदेशी शाखाओं ने नीरव मोदी की कंपनियों को कर्ज दिया. सूत्र ने कहा कि यह पैसा इलाहाबाद बैंक की हांगकांग शाखा से पीएनबी के नोस्ट्रो खाते में स्थानांतरित किया गया. सूत्र ने कहा कि बैंक ने इस पैसे की वसूली के लिए पहले ही दावा कर दिया है.

पीएनबी घोटाला: एसबीआई ने भी दिया है 1,360 करोड़ रुपये का कर्ज
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी 1,360 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है. पीएनबी द्वारा जारी साख पत्र के आधार पर एसबीआई ने 21.2 करोड़ डॉलर या 1,360 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है. हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने सीधे नीरव मोदी को कोई ऋण नहीं दिया है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news