होली पर टिकट की चिंता होगी छूमंतर, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1375931

होली पर टिकट की चिंता होगी छूमंतर, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में यदि आप भी घर जाने का प्लान कर रहे हैं और टिकट नहीं मिल पा रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. होली के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है.

होली पर टिकट की चिंता होगी छूमंतर, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

नई दिल्ली : होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में यदि आप भी घर जाने का प्लान कर रहे हैं और टिकट नहीं मिल पा रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. होली के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. इनमें से अधिकतर ट्रेनों नॉर्दन रेलवे जोन में चलाई जाएंगी. नॉर्दन रेलवे की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि होली के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. इस बार होली 2 मार्च की है. अतिरिक्त ट्रेनें दिल्ली, यूपी, मुंबई, जम्मू, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रूट पर चलाई जाएंगी.

  1. होली पर यात्रियों की सुविधाओं का रखा ध्यान
  2. ट्रेनों के लिए रेलवे स्पेशल चार्ज की वसूली करेगा
  3. त्योहार पर भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला

रेलवे ने उत्तरी जोन में रामनगर-हावड़ा, गोरखपुर-मुंबई, रांची-आनंद विहार और मुंबई-जम्मू के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने आठ साप्ताहिक ट्रेनों की घोषणा की है. ये ट्रेनें मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के बरौनी के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल चार्ज वसूला जाएगा.

PNB ने नीरव मोदी को दिया मौका, कहा- 'अच्छी स्कीम के साथ आओ, बकाए का भुगतान करो'

स्पेशल ट्रेन और उनका नंबर

  • 05007/05008 रामनगर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन : इस ट्रेन में 6 स्लीपर कोच होंगे.
  • 02597/02598 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार सुबह 8.25 पर चलेगी.
  • 02071/02072 मुंबई-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन : यह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को सुबह 6:45 बजे मुंबई से चलेगी.
  • 08617/08618 रांची-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 10 मार्च तक हर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे रांची से आनंद विहार जाएगी.
  • 08621 रांची-पटना होली स्पेशल : 28 फरवरी बुधवार को रांची से रात 11.15 बजे चलेगी.
  • 03561 आसनसोल-पटना होली स्पेशल : आसनसोल से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को सुबह 7.15 बजे चलेगी.
  • 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल : 28 फरवरी को हबीबगंज से शाम 4.30 बजे चलेगी.
  • 03041 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल : हावड़ा से 25 फरवरी को रात 10.50 बजे चलेगी.

PNB घोटाला: CBI का बड़ा खुलासा, विपुल अंबानी जानता था घोटाले की पूरी ABCD

साप्ताहिक ट्रेनें

  • 05539/05540 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक हर गुरुवार दोपहर 2:20 बजे बरौनी के लिए जाएगी.
  • 07005/07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन : 5 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे चलेगी. वहीं 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे चलेगी.

इसके अलावा 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल, 03031/03032 हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल, 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल, 08021/08022 संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी स्पेशल और 03429/03440 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news