कुछ इस तरह का होगा 10 रुपए का नया नोट, जल्द जारी करेगा RBI
Advertisement
trendingNow1362809

कुछ इस तरह का होगा 10 रुपए का नया नोट, जल्द जारी करेगा RBI

अब खबर है कि आरबीआई की तरफ से 10 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा. मौजूदा नारंगी नोट की जगह नया नोट चॉकलेटी कलर का होगा.

आरबीआई 10 रुपए के नए नोट को जल्द ही जारी कर सकता है. (साभार ANI)

नई दिल्ली : मोदी सरकार की तरफ से लगातार कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दिया जा रहा है. 8 नवंबर 2016 को सरकार की तरफ से नोटबंदी होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 2000 रुपए और 200 रुपए का नया नोट जारी किया. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 50 और 500 रुपए का नया नोट जारी किया. अब खबर है कि आरबीआई की तरफ से 10 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा. मौजूदा नारंगी नोट की जगह नया नोट चॉकलेटी कलर का होगा. नया नोट जारी करने के पीछे सरकार की मंशा जाली नोट के चलन को रोकना है.

  1. नया 10 रुपए का नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का होगा
  2. नए नोटों पर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी
  3. दस रुपए के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदला था

चॉकलेटी कलर का है नोट
जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 10 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा. लेकिन आपको भी उत्सुकता होगी किया नया नोट कैसा होगा. शुक्रवार को नोट का स्पेसिमेन जारी किया गया. नया नोट दिखाई देने में चॉकलेटी कलर का है. आरबीआई की तरफ से इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं. नोट के आगे गांधी बने होंगे, तो पीछे कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर है. मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई ने एक बिलियन (100 करोड़) नए नोट छपवाए हैं.

यह भी पढ़ें : SBI जल्द देने वाला है बड़ी खुशखबरी, हर ग्राहक को होगा फायदा

छपाई पर आधिकारिक पुष्टि नहीं
हालांकि इसकी छपाई को आरबीआई की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. केंद्र सरकार की तरफ से नोट के डिजाइन को एक हफ्ते पहले ही मंजूरी दी गई है. इससे पहले 10 रुपए के नोट में 2005 में बदलाव किया गया था. साल 2017 में 200 रुपए और 50 रुपए के नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत जारी किए गए थे. आरबीआई ने नए नोट के सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से बेहतर बनाया है.

खास नए नोट में ये होगा खास

  • चॉकलेट ब्राउन कलर के इन नए नोटों पर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी.
  • इस नोट की डिजाइन पिछले हफ्ते ही सरकार की ओर से मंजूरी मिली है.
  • आखिरी बार दस रुपए के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदला गया था.
  • नए नोट में जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें : बाजार में जल्द धमाका मचाएंगी BAJAJ की ये दो सस्ती बाइक, ये होंगे फीचर्स

fallback

जबरदस्त होंगे सिक्योरिटी फीचर्स

  • नए नोट में सिक्योरिटी फीचर्स को पहले से बेहतर बनाया गया है.
  • नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा.
  • पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा.
  • इन पर केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

सरकार की ये भी हैं योजना
सरकार ने पिछले साल संसद के बजट 2017 के सत्र में बताया था आरबीआई को फील्‍ड ट्रायल की अनुमति दी जा चुकी है. देश में सरकार ने पांच जगहों पर प्लास्टिक बैंक नोट्स का फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया. प्लास्टिक सब्सट्रैट खरीदे जाने की मंजूरी दे दी. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कॉटन सब्सट्रैट बैंक नोट्स के मुकाबले प्लास्टिक नोट्स की जीवन अवधि ज्यादा होती है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ें

Trending news