रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग बिड़ला मातोश्री में आयोजित की गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग जारी है. मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एजीएम में कहा कि आने वाला साल भी कंपनी के लिए ट्रांसफॉर्मेशनल रहेगा. अंबानी के अनुसार, रिलायंस के लिए पिछले 10 साल बेहद शानदार रहे. हाइड्रोकार्बन कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा. रिलायंस देश का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. कंपनी का मुनाफा 20.5% से ज्यादा बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी टैक्सपेयर कंपनी है. Jio भारत में सबसे तेज सर्विस देने वाला नेटवर्क है. देश के हर कोने को Jio से जोड़ेंगे. Jio और रिटेल के कारोबार में भी बड़ा इजाफा हुआ. Jio को 36,075 करोड़ का मुनाफा हुआ. 1 साल में जियो के ग्राहक दोगुने हुए. Jio ने हर महीने ग्राहकों को 240 GB डेटा दिया.
जियो को लेकर ऐलान...
जियो ने पिछले दो साल में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज किए
जियो दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क
जियो के ग्राहकों की संख्या दोगुनी हुई
22 महीने में जियो ने 20.5 करोड़ ग्राहक जोड़े
जियो हर शहर, गांव और ग्राम पंचायत तक पहुंचा.
जियो की पहुंच 99% आबादी तक
भारत में 25 मिलियन जियो फोन यूजर्स
जियो का अगले लेवल पर ले जाने का लक्ष्य.
RIL 41st AGM: यूजर्स के लिए बड़े ऐलान, JIO वालों को मिलेंगे इतने सारे फायदे
जियो ब्रॉडबैंड सर्विस का ऐलान
मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो फाइबर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रहा है. फाइबर ब्रॉडबैंड को लेकर रिलायंस बड़ा निवेश कर रही है. हमारा लक्ष्य देश के हर कोने तक फाइबर नेटवर्क पहुंचाने का है.' आकाश और ईशा अंबानी ने जियो की गीगा फाइबर सर्विसेज का ऐलान किया. जियो गीगा फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सर्विस है.
रिलायंस की AGM में जब पहली बार पहुंची 'बहू' श्लोका मेहता
'JioGigafiber' सर्विस लॉन्च
'JioGigafiber' नाम से फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च
फाइबर में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी
सस्ती दर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन मुहैया होंगे
फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड में टॉप 5 में पहुंचने का लक्ष्य
फाइबर कनेक्टिविटी में 2.5 लाख करोड़ का निवेश किया
RIL ने JIOPhone-2 लॉन्च किया
अब जियो फोन में चलेगा फेसबुक, वॉट्सऐप, यू-ट्यूब
Jio GIGA TV हुआ लॉन्च
वॉयस कमांड पर बदला जा सकेगा टीवी चैनल
जियो गीगा राउटर भी लॉन्च
जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स भी लॉन्च
भारत में TV देखने का तरीका बदलेगा
TV में वॉयस कमांड फीचर मिलेगा
जियोफोन-2 को लेकर ऐलान
जियो फीचर फोन के यूजर्स जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर
जुलाई 21 से मॉनसून हंगामा ऑफर का फायदा मिलेगा
501 रुपए में पुराने फोन के बदले नया जियोफोन मिलेगा
15 अगस्त से जियोफोन-2 मिलेगा, 2,999 रुपए होगी कीमत