रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़े ऐलान किए.
Trending Photos
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़े ऐलान किए. रिलायंस जियो अब फाइबर कनेक्टिविटी सर्विस में उतरेगा. इस सर्विस के जरिए सस्ती दर पर ब्रॉडबैंड सेवा मुहैया कराई जाएगी. कंपनी ने फाइबर कनेक्टिविटी में 2.5 लाख करोड़ का निवेश किया है. अगले महीने से जियो फाइबर सर्विस आपके घर तक पहुंचेगी. 'JioGigaviber' नाम से फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की गई. मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस का फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड में टॉप 5 में पहुंचने का लक्ष्य है.
JioPhone-2 को लेकर ऐलान
> रिलायंस का जियोफोन-2 लॉन्च किया, कीमत 2,999 रुपए
> जियोफोन पर अब वॉट्सऐप, फेसबुक, यू-ट्यूब चलेगा
> जियोफोन में वॉयस कमांड फीचर भी होगा
> 15 अगस्त से जियोफोन-2 बाजार में उपलब्ध होगा
> 21 जुलाई से जियो का मॉनसून हंगामा ऑफर आएगा
> मॉनसून ऑफर में पुराने जियो फीचर फोन बदला जाएगा
> पुराने फोन के बदले नया जियोफोन-2 मिलेगा
> पुराने फीचर फोन और 501 रुपए देकर मिलेगा नया फोन
JioGigaFiber सर्विस लॉन्च
> जियो की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम होगा JioGigaFiber
> Jio GIGA TV हुआ लॉन्च, जियो राउटर का ऐलान
> वॉयस कमांड पर बदला जा सकेगा टीवी चैनल
> GIGA फाइबर सेवा देश में 1001 शहरों में एक साथ शुरू होगी
> 15 अगस्त से जियो गीगा फाइबर की रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
> जियो गीगा TV में वॉयस कमांड फीचर मौजूद
> Jio GIGA TV में होगी वर्चुअल रिएलिटी
> घर की सुरक्षा के लिए Jio कैमरे, सुरक्षा उपकरणम मिलेंगे
> बुकिंग के 1 घंटे में आपके घर पर लगेगा JIO GIGA
भारत में टीवी देखने को तरीका बदलेगा
RIL की 41वीं AGM में JioGiga TV सेट भी लॉन्च किया गया. TV में वॉयस कमांड फीचर भी उपलब्ध होगा. मुकेश अंबानी ने कहा भारत में अब टीवी देखने का तरीका बदल जाएगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ब्रॉडबैंड के जरिए देश में सबसे सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी. RIL का लक्ष्य है कि फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड में कंपनी जल्द टॉप 5 में शामिल होगी.
1100 शहरों में जियो ब्रॉडबैंड की सुविधा
मुकेश अंबानी ने कहा कि शुरू में देश के 1100 शहरों में जियो ब्रॉडबैंड की सुविधा शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू होगी. जिस शहर से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे, वहीं इसकी सुविधा पहले शुरू की जाएगी.