UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करने जा रही है बजट, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा
Advertisement
trendingNow1852998

UP Budget 2021: योगी सरकार आज पेश करने जा रही है बजट, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा

केंद्रीय बजट (Central Budget) के बाद अब राज्यों के बजट पेश होने की बारी है. इसी सिलसिले में योगी सरकार आज बजट पेश करने जा रही है. खबर है कि बजट से पहले होने वाली कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दे सकती है.

बजट में सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

लखनऊ: अगले वित्तीय वर्ष (Financial Year) में योगी सरकार किस मद पर कितना खर्च करेगी और किस तरह से अपनी आय बढ़ाएगी, इन सबका पूरा लेखा-जोखा आज पेश होने जा रहा है. दरअसल योगी सरकार आज विधानसभा में बजट पेश करेगी और इस बात की पूरी उम्मीद है कि बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की बहाली का ऐलान हो सकता है.

  1. यूपी सरकार आज पेश करेगी बजट
  2. बजट से पहले होगी कैबिनेट मीटिंग
  3. हो सकता है महंगाई भत्ते का ऐलान

क्या ऐलान हो सकता है

योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 30 फ़ीसदी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को फिर से बहाल कर सकती है. माना जा रहा है कि इसका फायदा सरकारी कर्मचारियों को जुलाई के महीने से मिल सकता है. आपको बता दें कि कोरोना काल में सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को फ्रीज कर दिया था. सरकार ने दावा किया था कि महंगाई भत्ते को रोकने से करीब 8 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकेगी. 

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

सरकार के सूत्र बताते हैं कि जुलाई में मिलने वाले महंगाई भत्ते को 15 से 30 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. योगी सरकार अगर महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान करती है तो सरकार पर 12 हजार करोड़ रुपये तक का बोझ बढ़ जाएगा क्योंकि सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में करीब 15 फीसदी तक का इजाफा हो जाएगा.  2020-21 में सरकारी कर्मचारियों को 17 फ़ीसदी भत्ता मिल रहा था लेकिन कोरोना काल में सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को रोक दिया था. 

ये भी पढ़ें: आज असम-पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पेंशनर्स का भी होगा फायदा

यूपी के सरकारी कर्मचारियों के अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान से उन हजारों पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें इस महंगाई के दौर में खर्चा चलाना मुश्किल पड़ रहा है. आम तौर पर ये भी देखने को मिलता है जब सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान कर देती है तो इसका असर प्राइवेट सेक्टर में भी देखने को मिलता है. कुल मिलाकर अगर बजट में महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ तो सबका फायदा होना करीब-करीब तय है.

LIVE TV:

 

Trending news