फोर्ब्स की सूची में बोर्गो फिनोचीतो रिजॉर्ट खर्च के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि इटली में होने वाली इस शादी में चुनिंदा मेहमनों को ही बुलाया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की 12 दिसंबर को शादी की अटकलें चल रही हैं. पिछले दिनों अनुष्का के अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद इन अटकलों को और मजबूती मिली. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इटली में दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. इटली के बोर्गो फिनोचीतो (Borgo Finocchieto) रिजॉर्ट में विराट और अनुष्का की शादी का कार्यक्रम रखा गया है. यह रिजॉर्ट इटली के मिलान शहर के पास स्थित है. फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई सूची के मुताबिक बोर्गो फिनोचीतो रिजॉर्ट शादियों के लिए दुनिया के शीर्ष 20 रिजॉर्ट में शामिल है.
फोर्ब्स की सूची में बोर्गो फिनोचीतो रिजॉर्ट खर्च के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि इटली में होने वाली इस शादी में चुनिंदा मेहमनों को ही बुलाया गया है. इसका कारण यह है कि इस रिजॉर्ट में केवल 22 कमरे हैं, ऐसे में इसमें एक बार में केवल 44 लोग ही रुक सकते हैं.
यह भी पढ़ें : क्या विराट-अनुष्का की शादी में पहुंचेंगे शाहरुख-सचिन, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट
बोर्गो फिनोचीतो रिजॉर्ट एक वाइनयार्ड हैं. यहां अंगूर की खेती होती है. शादी के लिए वाइनयार्ड को पसंद करने की खास वजह यह है कि अनुष्का ने पिछले दिनों 'हार्पर बाजार ब्राइड' मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी शादी वाइनयार्ड डेस्टिनेशन पर करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें : नौकरीपेशा लोगों को नए साल में मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगी सैलरी
इटली के इस वेन्यू की सबसे खास बात यह है कि इस जगह को हर साल सिर्फ गर्मियों में खोला जाता है. लेकिन विराट और अनुष्का की शादी के लिए इसे खासतौर पर दिसंबर में खोला गया है. बताया जाता है कि यह रिजॉर्ट अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी फेवरेट है. यहां ओबामा पत्नी मिशेल ओबामा के साथ रुके थे.
करोड़ों में है खर्च
फोर्ब्स के मुताबिक इस रिजॉर्ट के एक कमरे का हर हफ्ते का खर्च 147,312 अमेरिकी डॉलर (करीब 98 लाख रुपए) है. इस तरह एक कमरा का एक दिन का चार्ज करीब 14 लाख रुपए हुआ. रिजॉर्ट में कुल 22 कमरे हैं. ऐसा अनुमान है कि हर दिन रिजॉर्ट का खर्च करीब 3 करोड़ 8 लाख रुपए आएगा.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गर्त में, रुपये की वैल्यू में होगी और कमी
उम्मीद की जा रही है कि शादी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे. ऐसी खबर है कि अनुष्का ने शादी में शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, करन जौहर, आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर मुनीश शर्मा को आमंत्रित किया है. वहीं विराट ने सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, कोच राजकुमार शर्मा और अपने बचपन के कुछ दोस्तों को इनवाइट किया है.