Jio को लेकर शाहरुख खान से हुई बड़ी गलती, मुकेश अंबानी के बेटे ने मंच पर ही टोका
Advertisement
trendingNow1360006

Jio को लेकर शाहरुख खान से हुई बड़ी गलती, मुकेश अंबानी के बेटे ने मंच पर ही टोका

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही वह स्वच्छ उर्जा की आपूर्ति में भी अग्रणी कंपनी बनना चाहती है.

धीरूभाई अंबानी की जयंती के मौके पर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा (सबसे बाएं) और साथ में बेटे अनंत (बीच में) और आकाश अंबानी. (IANS/23 Dec, 2017)

मुंबई: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ को छू गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने शनिवार (23 दिसंबर) रात यहां एक कार्यक्रम में जियो के ग्राहकों की संख्या की यह जानकारी दी. आकाश व ईशा अंबानी ने इस कार्यक्रम में शाहरुख खान के साथ अनौपचारिक बातचीत की. शाहरुख ने कहा कि जियो के ग्राहकों की संख्या अब 10 करोड़ है. इस पर आकाश ने कहा, ‘16 करोड़ शाहरुख!’ उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत की. कंपनी की वायस कॉल व एसएमएस पूरी तरह नि:शुल्क है. मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है. इसमें शीर्ष तीन कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया व सेल्यूलर हैं.

  1. रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत की.
  2. मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है. 
  3. इसमें शीर्ष तीन कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया व सेल्यूलर हैं.

'1000 रुपए से बढ़कर 6 लाख करोड़ की कंपनी बनी रिलायंस, दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शामिल होना लक्ष्य'

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही वह स्वच्छ उर्जा की आपूर्ति में भी अग्रणी कंपनी बनना चाहती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने संस्थापक धीरूभाई अंबानी की जयंती व कंपनी के रूप में 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार (23 दिसंबर) रात रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में एक कार्यक्रम किया जिसमें उसके हजारों कर्मचारी, अधिकारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कंपनी की भावी योजनाओं व लक्ष्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने आरआईएल की युवा पीढ़ी से पांच सपनों को पूरा करने की अपेक्षा जताई. उन्होंने कहा,‘रिलायंस दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में अपनी जगह बना सकती है और हम ऐसा करके ही दम लेंगे.’

इस अवसर पर अंबानी के दोनों बेटे आकाश व अनंत तथा बेटी इशा भी मौजूद थीं. अंबानी ने कहा कि आने वाले दशकों में दुनिया जीवाश्म ईंधन से स्वच्छ, हरित व अक्षय उर्जा संसाधनों की ओर बढ़ेगी और रिलायंस देश को साफ सुथरी और किफायती उर्जा देने वाली अग्रणी कंपनी बन सकती है. मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत में अपने पिता धीरू भाई अंबानी व रिलायंस की वृद्धि में योगदान करने वाले अन्य अधिकारियों को याद किया. उन्होंने कहा कि धीरूभाई की मेहनत लगन से ही रिलायंस परिवार आज एक कर्मचारी से बढ़कर 2.5 लाख का हो गया है; वह 1000 रुपए से बढ़कर 6 लाख करोड़ की कंपनी बन गई है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिलायंस को नवोन्मेषी नयी साम​ग्रियां बनाने में अग्रणी होना होगा. उन्होंने कहा कि इससे विनिर्माण में क्रांति आएगी और आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार में मदद मिलेगी. समूह की दूरसंचार कंपनी जियो के बारे में उन्होंने कहा कि उसके पास मनोरंजन से लेकर वित्तीय सेवाओं और वाणिज्य से लेकर कृषि व शिक्षा तक अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव करने का मौका है. जियो के पास ऐसी पहली कंपनी बनने का अवसर है और वह कर सकती है.

रिलायंस Jio का डबल धमाका, जानिए क्या है 'हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान' में खास

इससे पहले दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नये प्लान की घोषणा शुक्रवार (22 दिसंबर) की. कंपनी का कहना है कि वह यह पेशकश ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान’ के तहत कर रही है. इसके तहत एक प्लान 199 रुपये का है जिसमें उसके प्राइम ग्राहक को 28 दिन तक हर दिन 1.2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. वहीं 299 रुपये के प्लान में जियो के प्राइम ग्राहकों को हर दिन 2जीबी 4जी डेटा मिलेगा. इसकी वैधता भी 28 दिन है. इन प्लान में उसके ग्राहकों के लिए जियो के सभी एप, वॉयस कॉल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे.

यहां जारी बयान में कंपनी ने कहा है कि ये अपनी तरह के पहले मासिक प्लान हैं जिनमें वह अधिक डेटा लाभ दे रही है. रिलायंस जियो के अन्य प्लान 399 रुपये, 459 रुपये, 499 रुपये व 509 रुपये शुल्क वाले हैं जिनकी वैधता अवधि व डेटा लाभ भिन्न है. 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news