Quiz: बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
Advertisement
trendingNow12169067

Quiz: बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?

General Knowledge Tricky Questions:  जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. 

Quiz: बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?

GK Quiz Question: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - ब्रह्मपुत्र नदी कहां स्थित है?
जवाब 1 - यह नदी 5300 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय की कैलाश पर्वतमाला से निकलती है. तिब्बत से बहने के बाद यह अरुणाचल प्रदेश से भारत में प्रवेश करती है और बंगाल की खाड़ी में मिलने से पहले असम और बांग्लादेश से बहती है. 

सवाल 2 - ब्रह्मपुत्र नदी का दूसरा नाम क्या है?
जवाब 2 - चीन में या-लू-त्सांग-पू चियांग या यरलुंग ज़ैगंबो जियांग कहते है. तिब्बत में यरलुंग त्संगपो या साम्पो के नाम से जानी जाती है. मध्य और दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी कहते हैं. अरुणाचल में ब्रह्मपुत्र देहांग के नाम से जानी जाती है.

सवाल 3 - दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन है?
जवाब 3 - दुनिया की सबसे लंबी नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहने वाली नील नदी है. नील नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर यानी 4132 मील है.

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला कौन सा है?

सवाल 4 - ब्रह्मपुत्र नदी पर कौन सा बांध बना हुआ है?
जवाब 4 - जांगमाऊ बांध चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में ग्याका से 9 किमी उत्तर पश्चिम में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक गुरुत्वाकर्षण बांध है.

सवाल 5 - ब्रह्मपुत्र का अंतिम बिंदु क्या है?
जवाब 5 - बंगाल की खाड़ी में मिलने से पहले असम और बांग्लादेश से बहती है.

सवाल 6 - भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब 6 - भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.

सवाल 7 - किस नदी को 'राजस्थान की जीवन रेखा' कहा जाता है?
जवाब 7 - चम्बल नदी 'राजस्थान की जीवन रेखा' कहा जाता है.

सवाल 7 - कौन सी नदी 'दक्षिण गंगा' के नाम से जानी जाती है?
जवाब 7 - गोदावरी नदी 'दक्षिण गंगा' के नाम से जानी जाती है.

यह भी पढ़ें: GK Quiz: फुटबॉल खिलाड़ी अपने मोजे में छेद क्यों करते हैं?

Trending news