GK Quiz: भारत का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला कौन सा है?
Advertisement
trendingNow12167866

GK Quiz: भारत का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला कौन सा है?

General Knowledge Questions: आज हम आपको यहां आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के सवाल बताने जा रहे हैं. जो आपके लिए काम के हो सकते हैं.

GK Quiz: भारत का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला कौन सा है?

General Knowledge 2024: पढ़ाई की बात हो और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि नौकरी के लिए कंपटीटिव एग्जाम हों या फिर हायर स्टडीज के लिए होने वाले पेपर हों, जीके का सभी में अहम रोल होता है. आज हम आपको यहां आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के सवाल बताने जा रहे हैं. जो आपके लिए काम के हो सकते हैं.

सवाल : भारत में भारत में कुल कितने जिले हैं?

जवाब : भारत में मौजूद 797 जिलों में से 752 जिले 28 राज्यों में हैं. 

सवाल : राजस्थान राज्य में कुल कितने जिले हैं?

जवाब : राजस्थान राज्य में कुल 50 जिले हैं. 

सवाल : भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

जवाब : कच्छ (गुजरात) भारत का सबसे बड़ा जिला है. माहे (पांडिचेरी) भारत का सबसे छोटा जिला है.

सवाल : दिल्ली में कुल कितने जिले हैं?

जवाब : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 11 जिले हैं- उत्तर, उत्तर- पूर्व, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण- पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, नई- दिल्ली, मध्य, शाहदरा और पूर्व। दक्षिणी दिल्ली जिला दिल्ली के एनसीटी के 11 जिलों में से एक है.

सवाल : भारत के किस राज्य में केवल 4 जिले हैं?

जवाब : भारत के सिक्किम राज्य में चार जिले हैं.

सवाल : क्या आप जानते हैं भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

जवाब : भारत के सबसे बड़े जिले की बात करें, तो यह गुजरात राज्य में स्थित है, जो कि कच्छ के तौर पर जाना जाता है. यह जिला उत्तर और उत्तर-पूर्वी से पाकिस्तान और उत्तर-पूर्वी दिशा से राजस्थान राज्य से घिरा हुआ है.

सवाल : भारत का पहला जिला कौन सा है?

जवाब : बिहार का पुणिया जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है, और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साल 1770 में अस्तित्व में आया था.

सवाल : यूपी में नंबर 1 जिला कौन सा है?

जवाब : लखीमपुर खेरी क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। इसका क्षेत्रफल 7,680 वर्ग किमी है. 

सवाल : भारत का सबसे छोटा गांव कौन सा है?

जवाब : सरकारी फाइलों में मनसापुर गांव सबसे छोटे राजस्व गांव के तौर पर दर्ज है। गांव में खेती का रकबा 200 बीघा है। 

 

Trending news