Lok Sabha Chunav: 16 सीट, 48 नाम... 2019 में हारी बाजी 2024 में जीतने की तैयारी, यूपी में बीजेपी के 'मिशन 80' की इनसाइड स्टोरी
Advertisement
trendingNow12084414

Lok Sabha Chunav: 16 सीट, 48 नाम... 2019 में हारी बाजी 2024 में जीतने की तैयारी, यूपी में बीजेपी के 'मिशन 80' की इनसाइड स्टोरी

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर विजय पताका फहराने की योजना बना ली है. 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी जिन 16 सीटों पर हारी थी, वहां प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल हो रही है.

Lok Sabha Chunav: 16 सीट, 48 नाम... 2019 में हारी बाजी 2024 में जीतने की तैयारी, यूपी में बीजेपी के 'मिशन 80' की इनसाइड स्टोरी

BJP Candidate List: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्लानिंग उत्तर प्रदेश में क्‍लीन स्‍वीप करने की है. पार्टी ने सूबे की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 2019 आम चुनाव में बीजेपी यूपी की जिन 16 सीटों पर चूक गई थी, उनपर 2024 में डबल मेहनत होगी. बीजेपी ने उन 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. अभी हर सीट पर तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों का एक पैनल तैयार किया गया है. अगले कुछ दिनों के दौरान, इन संभावितों की ताकत और कमजोरियों को परखा जाएगा. बीजेपी के मिशन 80 को सफल बनाने में वे कितने काम आएंगे, यह आंका जाएगा. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी 10 फरवरी के बाद कभी भी इन 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. इससे प्रत्याशियों को अपने इलाके में वोट जुटाने के लिए और वक्त मिलेगा. 

कौन सी हैं वे 16 सीटें

बीजेपी ने 2019 चुनाव में यूपी की 78 सीटों पर चुनाव लड़ा और 62 सीटों पर कब्जा किया था. दो सीटें NDA में उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को मिली थीं.

  1. मुरादाबाद
  2. रामपुर
  3. संभल
  4. अमरोहा
  5. नगीना
  6. बिजनौर
  7. मैनपुरी
  8. आजमगढ़
  9. लालगंज
  10. मऊ (घोसी)
  11. गाजीपुर
  12. जौनपुर
  13. अंबेडकरनगर
  14. रायबरेली
  15. श्रावस्ती
  16. सहारनपुर

नोट: आजमगढ़ और रामपुर सीट पर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी.

बूथ पर फोकस, कैसे नतीजा बदलेगी बीजेपी

बीजेपी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को माइक्रोमैनेजमेंट में लगा रखा है. जिला स्‍तर के पदाधिकार राज्‍य इकाई से बैठक के बाद लोकल लेवल पर अभियान चलाते हैं. लोकल नेताओं को बूथ मजबूत करने के लिए कहा जा रहा है. बीजेपी की कोशिश विधानसभावार वोट शेयर बढ़ाकर लोकसभा सीट जीतने की है. बीजेपी कैडर को ताकीद की गई है कि हर बूथ पर पार्टी के उम्मीदवार को 51% वोट मिलना सुनिश्चित करें. निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की जगह फील्ड में एक्टिव रहने वाले कार्यकर्ताओं को काम पर लगाया गया है.

Trending news