Dr Mudassir Nisar Arrest: मुंबई (Mumbai) में दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार, माहिम दरगाह (Mahim Dargah) का ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार (Dr Mudassir Nisar) पीड़ित महिला को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाता था और बाद में उसके साथ बलात्कार करता था. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अब इस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में माहिम दरगाह (Mahim Dargah) के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार (Dr Mudassir Nisar) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार को एक महिला के रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर मुदस्सिर निसार पर आरोप है कि उसने पीड़ित महिला के साथ बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बलात्कार किया.
बता दें कि डॉक्टर मुदस्सिर निसार (Dr Mudassir Nisar) माहिम दरगाह (Mahim Dargah) के ट्रस्टी होने के साथ-साथ महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (Maharashtra State Board of Waqf) के सदस्य भी हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महिला द्वारा शिकायत दर्ज करने के 25 दिन बाद डॉक्टर मुदस्सिर निसार को गिरफ्तार किया.
Maharashtra: A case has been registered against Dr Mudassir Nisar, trustee of Mumbai's Mahim Dargah and member of Waqf Board for allegedly raping a woman.
— ANI (@ANI) January 2, 2021
रिपोर्ट्स के अनुसार, नवी मुंबई (Mumbai) में बीते 7 दिसंबर को माहिम पुलिस स्टेशन में डॉक्टर मुदस्सिर निसार के खिलाफ रेप (Rape) करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पीड़ित महिला ने माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार पर आरोप लगाया है कि उसने महिला को शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में वो मुकर गया.
ये भी पढ़ें- यहां विधवा ने प्यार के लिए किया सब कुछ कुर्बान, प्रेमी की पत्नी के साथ कर लिया ऐसा समझौता
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि थाने में शिकायत दर्ज होने के 25 दिन तक आरोपी डॉक्टर मुदस्सिर निसार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें- PICS: पेड़ की जड़ जैसे इस जीव को देख हैरानी में पड़े लोग, बोले- 'आ गया एलियन'
एफआईआर के अनुसार, डॉक्टर मुदस्सिर निसार पीड़ित महिला को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाता था और बाद में उसके साथ बलात्कार करता था. मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने डॉक्टर मुदस्सिर निसार की गिरफ्तारी के मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा है.
LIVE TV