अलास्का: कई बार ऐसे जीव या वनस्पति (Weird Creatures) सामने आते हैं जिन्हें देखकर दुनियाभर के लोग हैरानी में पड़ जाते हैं. इनके बारे में वैज्ञानिकों (Scientists) तक को कोई जानकारी नहीं होती है. ये जीव और वनस्पति (Weird Creatures) हम इंसानों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं होते हैं. ऐसा ही एक समुद्री जीव (Sea Creatures) अमेरिका (USA) के अलास्का (Alaska) में समुद्र से मिला है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जानिए इस अनोखे समुद्री जीव के बारे में...
अमेरिका (USA) के अलास्का (Alaska) में प्रिंस ऑफ वेल्स आइसलैंड (Prince of Wales Island) के समुद्री तट पर पेड़ की जड़ जैसा दिखने वाला ये समुद्री जीव (Sea Creatures) मिला है. इस समुद्री जीव की बनावट पीपल के पेड़ की जड़ जैसी है. इसे अल्फोर्ड नामक एक महिला ने सबसे पहले देखा और इसका वीडिया बना लिया. अब ये वीडियो और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग इस जीव के बारे में जानने को उत्सुक हैं कि इतना अजीब दिखने वाला ये जीव आखिर कौन है.(फोटो साभार- Facebook/sarah.vasseralford)
बता दें कि ये अनोखा समुद्री जीव (Sea Creatures) ऑरेंज कलर का है. पीपल की जड़ की तरह दिखने के अलावा इसके कई अन्य छोटे अंग भी हैं और ऊपर की तरफ ये गोल है. इस समुद्री जीव के ऊपर की तरफ लाल रंग के कुछ निशान भी हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसके ऑक्टोपस या एलियन होने का दावा भी कर रहे हैं.(फोटो साभार- Facebook/sarah.vasseralford)
जान लें कि अलास्का के प्रिंस ऑफ वेल्स आइसलैंड के पास साराह नामक महिला ने इस अनोखे जीव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. साराह के अनुसार, इस समुद्री जीव का नाम बास्के स्टार है. साराह ने बताया कि उन्होंने इस समुद्री जीव का वीडियो बनाने के बाद वापस समुद्र में छोड़ दिया. उन्होंने समुद्री जीव (Sea Creatures) को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.(फोटो साभार- Facebook/sarah.vasseralford)
गौरतलब है कि साराह द्वारा बनाए गए इस अजीबोगरीब समुद्री जीव के वीडियो को फेसबुक पर अब तक 62 हजार से ज्यादा यूजर शेयर कर चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.(प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
अलास्का (Alaska) में समुद्र से इस अजीबोगरीब समुद्री जीव (Sea Creatures) के मिलने के बाद फिर एक बार चर्चा शुरू हो गई है कि समुद्र के अंदर बहुत सारे ऐसे राज छुपे हुए हैं जिनके बारे में इंसान को कोई जानकारी नहीं है.(प्रतीकात्मक फोटो/साभार- रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़