BSTC result 2018 : गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) बांसवारा की तरफ से आयोजित बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा के नतीजे बुधवार सुबह जारी कर दिए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : BSTC result 2018 : गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) बांसवारा की तरफ से आयोजित बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा के नतीजे बुधवार सुबह जारी कर दिए गए हैं. आप BSTC 2018 के नतीजे GGTU के ऑफिशियल वेबसाइट http://bstcggtu2018.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. पहले बीएसटीसी 2018 का परिणाम सुबह 11 बजे जारी होना था, लेकिन इसमें किसी कारण से देरी हुई. आपको बता दें कि BSTC की लिखित परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की गई थी. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में छात्रों को एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रोग्राम में दाखिला प्राप्त होगा. उम्मीद है कि BSTC की काउंसलिंग जून के दूसरे हफ्ते में शुरू कर दी जाएगी.
BSTC Result 2018 : 21 हजार सीटों के लिए रिजल्ट जारी, एक नजर में जानें सब कुछ
BSTC 2018 RESULT ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://bstcggtu2018.com पर जाएं.
- यहां होमपेज पर दिए गए टैब 'BSTC-2018 Result' पर क्लिक करें.
- अब यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने पर नया वेबपेज खुलेगा.
- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के पांच विकल्प दिए गए हैं: फॉर्म नंबर के जरिये, टोकन नंबर के जरिये, रोल नंबर के जरिये, अन्य विवरण के जरियेे और मोबाइल नंबर के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- यहां दिए गए किसी भी विकल्प को चुनें और जरूरी विवरण देकर 'Proceed' पर क्लिक करें.
- अब BSTC 2018 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसका भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
BSTC Result 2018 : जालोर के जयराम ने किया टॉप, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
छह लाख ने दी थी परीक्षा
इस बार परीक्षा का आयोजन गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) बांसवाड़ा की तरफ से कराया गया था. परीक्षा में जालोर के जयराम टॉपर रहे. जयराम ने 594 अंक में से 515 अंक प्राप्त किए हैं. परीक्षा में दूसरे नंबर पर बाड़मेर की पूजा आई हैं, पूजा को 495 अंक हासिल हुए हैं. गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी की तरफ से राज्य की 20 हजार 920 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें 6 लाख 52 हजार 257 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन 6 लाख 3 हजार 55 ने ही परीक्षा दी थी.
धांधली रोकने के लिए किया था बदलाव
इस बार की परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल और अन्य गलत गतिविधियों को रोकने के लिए परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट फोटो, हस्ताक्षर, रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और माता का नाम प्रिंट होकर मिला था. इसके माध्यम से परीक्षा केंद्र पर गलत अभ्यर्थी की पहचान आराम से की जा सकी.