BSTC Result 2018 : जालोर के जयराम ने किया टॉप, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
Advertisement
trendingNow1407311

BSTC Result 2018 : जालोर के जयराम ने किया टॉप, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

BSTC result 2018 : अगर आपने भी राजस्थान में अध्यापक बनने के लिए बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा दी है तो आपके लिए खुशखबरी है.

BSTC Result 2018 : जालोर के जयराम ने किया टॉप, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

नई दिल्ली : BSTC result 2018 : अगर आपने भी राजस्थान में अध्यापक बनने के लिए बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा दी है तो आपके लिए खुशखबरी है. बुधवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. इस बार परीक्षा का आयोजन गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) बांसवाड़ा की तरफ से कराया गया था. इस बार की परीक्षा में जालोर के जयराम टॉपर रहे. जयराम ने 594 अंक में से 515 अंक प्राप्त किए हैं. परीक्षा में दूसरे नंबर पर बाड़मेर की पूजा आई हैं, पूजा को 495 अंक हासिल हुए हैं. गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी की तरफ से राज्य की 20 हजार 920 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें 6 लाख 52 हजार 257 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन 6 लाख 3 हजार 55 ने ही परीक्षा दी थी. BSTC की काउंसलिंग जून के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है.

धांधली रोकने के लिए किया था बदलाव
इस बार की परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल और अन्य गलत गतिविधियों को रोकने के लिए परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट फोटो, हस्ताक्षर, रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और माता का नाम प्रिंट होकर मिला था. इसके माध्यम से परीक्षा केंद्र पर गलत अभ्यर्थी की पहचान आराम से की जा सकी.

BSTC result 2018 : GGTU BSTC रिजल्ट जारी, bstcggtu2018.com पर चेक करें

कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया
बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) का परिणाम जारी होने के बाद उत्तीर्ण परीक्षार्थी को अपनी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए कॉलेज पसंद करना है. उस कॉलेज में मौजूद सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा, जिपके प्राप्तांक ज्यादा होंगे. ऐसे में सभी अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेज का चुनाव करें. इससे पहले बुधवार सुबह BSTC 2018 के नतीजे वेबसाइट http://bstcggtu2018.com पर जारी किए गए. बीएसटीसी की लिखित परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की गई थी. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में छात्रों को एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रोग्राम में दाखिला प्राप्त होगा.

BSTC 2018 RESULT ऐसे करें चेक
- ऑफिशियल वेबसाइट http://bstcggtu2018.com पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए टैब “BSTC-2018 Result” पर क्लिक करें.
- वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के पांच विकल्प दिए गए हैं: फॉर्म नंबर के जरिये, टोकन नंबर के जरिये, रोल नंबर के जरिये, अन्य विवरण के जरियेे और मोबाइल नंबर के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- यहां दिए गए किसी भी विकल्प को चुनें और जरूरी विवरण देकर “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
- BSTC 2018 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

Trending news