ऑडियो रिलीज के दौरान ए.आर रहमान ने लाइव परफॉर्मेंस दिया और इसके अलावा अक्षय कुमार ने अपना अलग अंदाज फैन्स को दिखाया
Trending Photos
नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का शुक्रवार को दुबई की बुर्ज खलीफा बिलडिंग में ग्रेंड ऑडियो लॉन्च किया गया. फिल्म में रजनीकांत अपनी पहली फिल्म 'रोबोट' में निभाए गए चिट्टी के किरदार में ही नजर आएंगे. हालांकि, अक्षय और एमी जैकसन फिल्म के पहले पार्ट का हिस्सा नहीं थे इसलिए दोनों को ही फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा. फिल्म में अक्षय नेगेटिव भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं एमी चिट्टी (रजनीकांत) के साथ लड़की हुई दिखाई देंगी. फिल्म का ऑडियो शानदार तरीके से लॉन्च करते हुए पहले इसके पोस्टर को स्काइडाइविंग के जरिए लॉन्च किया गया.
Up above the world so high... #2Point0AudioLaunch going to start soon!
Who's excited? #2Point0 #2point0dxb pic.twitter.com/ejqUsw3MnR
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
शुक्रवार को फिल्म के ऑडियो के लॉन्च के वक्त की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इनमें अक्षय कुमार स्टेज पर काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं और शायद फिल्म में अपने 'क्रो' वाले किरदार की झलक दर्शकों को दिखा रहे हैं. इस दौरान वह स्टेज पर अकेले नहीं बल्कि बड़े पंखों के साथ दिखाई दिए, जिन्हें अक्षय आगे-पीछे कर रहे हैं और फिर अचानक वह गायब हो जाते हैं.
At the #2Point0AudioLaunch...good or bad who decides!!! @2Point0movie pic.twitter.com/pq5e2XWLI6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 27, 2017
इसके अलावा इस इवेंट की कई और तस्वीरें भी सामने आई हैं.
A treat to the ears...A super magical performance by the Macedonian symphonic orchestra on #2point0 songs. #2Point0AudioLaunch pic.twitter.com/FFk6QEBCIB
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
बता दें फिल्म का बजट 400 करोड़ का है और इसके प्रमोशन पर भी फिल्म मेकर्स काफी पैसा खर्च करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के इस म्यूजिक लॉन्च पर लगभग 15 करोड़ खर्च किए हैं. वैसे फिल्म के प्रमोशन का बजट 150 करोड़ तय किया गया है.
The BEST of the best @arrahman & #Shivamani ready to rock the stage!!! #2point0AudioLaunch #ARRahman #MyDubai pic.twitter.com/WF7tQiEaX0
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
यह फिल्म एशियाई फिल्म बताई जा रही है और इसे वर्ल्डवाइड 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.
The men with swag, @akshaykumar & @karanjohar, talking about #2Point0 & memories with @superstarrajini... #2Point0AudioLaunch #MyDubai pic.twitter.com/rUmAUHlaYL
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
ऑडियो रिलीज के दौरान ए.आर रहमान ने लाइव परफॉर्मेंस दिया और इसके अलावा अक्षय कुमार ने अपना अलग अंदाज फैन्स को दिखाया.
It was truly a delight to watch the artist dance up in the sky. Daring and Dashing...Kuddos! #2point0audiolaunch #2Point0 #EmaarDubai pic.twitter.com/mid8cNpQmK
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
इस कार्यक्रम में राणा दग्गुबती और करण जौहर भी नजर आए.
Performance to the first song of #2Point0 by the amazingly talented @iamAmyJackson! #2Point0AudioLaunch #MyDubai pic.twitter.com/RRz55zsOMS
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
इस ऑडियो लॉन्च को अब तक का सबसे एपिक ऑडियो लॉन्च कहा जा सकता है. दुबई में बुर्ज खलिफा में इसका आयोजन किया गया.
All the rajini fans...THALAIVAR!!!!!
#2Point0AudioLaunch #2Point0 #EmaarDubai pic.twitter.com/zsQa37d50J
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
बता दें इस फिल्म में 3 गाने हैं जिनमें से दो गानों को शुक्रवार को लॉन्च किया गया. फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है और फिल्म के गानों को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है.
The charismatic @latharajnikanth at #2Point0AudioLaunch red carpet... #2Point0 pic.twitter.com/hp1US8Re8y
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
अगर फिल्म की बात की जाए तो इसकी शूटिंग 3 डी में की गई है और फिल्म को 3 डी में रिलीज किया जाएगा. इस वजह से भी लोगों का इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड होना जायज है. फिल्म 2019 की जनवरी में रिलीज की जाएगी.
Thats Tamil, Telugu and Hindi.! Three hosts of #2PointOAudioLaunch @karanjohar @RanaDaggubati pic.twitter.com/leQBYr8Pqy
— RJ Balaji (@RJ_Balaji) October 27, 2017
फिल्म में अक्षय की नेगेटिव भूमिका, रजनीकांत और एमी को एक साथ देखना काफी दिलचस्प होगा. फिल्म का ऑडियो तो रिलीज किया जा चुका है और जल्द ही फिल्म के ट्रेलर के भी रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.