कई महीने हिरासत में रहने के बाद मोनिका ने रियलिटी टीवी के साथ अभिनय में वापसी की और उसके बाद से वे छोटे पर्दे पर कई भूमिकाएं निभा चुकी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट ने गुरुवार को मुंबई ब्लास्ट केस के पांच दोषियों को सजा सुना दी है. अदालत ने गैंगस्टर अबू सलेम को उम्रकैद की सजा और दो लाख रुपये जुर्माना देने का आदेश दिया है. बता दें कि कभी अबू सलेम की गर्लफ्रेंड रहीं मोनिका बेदी एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं. टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' और 'बंधन' में नजर आ चुकीं मोनिका जल्द ही एक नए टीवी शो 'मासूम' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
यह भी पढ़िए- पढ़िए उज्ज्वल निकम ने क्यों कहा, अबू सलेम को नहीं दे सकते थे फांसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोनिका लाइफ ओके के नए शो 'मासूम' में नजर आएंगी. गौरतलब है कि संजय दत्त के साथ 'जोड़ी नंबर वन', सलमान खान के साथ 'जानम समझा करो' और फिल्म 'प्यार, इश्क और मोहब्बत' में अभिनय करने वाली मोनिका को पुर्तगाल से सलेम के साथ गिरफ्तार किया गया था और 2005 में उन्हें प्रत्यर्पण करवाया गया था.
कई महीने हिरासत में रहने के बाद मोनिका ने रियलिटी टीवी के साथ अभिनय में वापसी की और उसके बाद से वे छोटे पर्दे पर कई भूमिकाएं निभा चुकी हैं. मोनिका 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में नजर आई थीं, जहां से उन्होंने काफी नाम कमाया. आइए, अब देखते हैं मोनिका बेदी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें.
ऐसा कहा जाता है कि मोनिका ने 'बिग बॉस' के बाद नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू की.
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें