इमरान खान ने आगे कहा, 'लेकिन बदकिस्मती ये है कि हमारे मुद्दों में कश्मीर है. वहां जो हालात हैं, जो कश्मीर के लोगों के साथ मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा हैं वह ठीक नहीं है.'
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान में मतगणना के दौरान मची हलचल और हंगामे के बाद आखिरकार सत्ता इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के गलियारों में चली गई है. बहुमत के करीब पहुंचते ही इमरान खान ने चुनावों में अपनी पार्टी की जीत पर देश के नाम संबोधन किया और अपने सपनो के पाकिस्तान की कल्पना गढ़ डाली. इमरान खान ने कहा कि वह नया पाकिस्तान बनाएंगे, लेकिन इमरान खान का संबोधन खत्म होते ही बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर इमरान खान की तारीफ कर दी है. इतना ही नहीं, इस मौके पर ऋषि कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'मुल्क' का प्रमोशन करने में भी देरी नहीं की.
इमरान खान ने कुछ देर पहले किए देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि वह पीएम हाउस में नहीं रहेंगे. जितने भी गवर्नर हाउस हैं उन्हें जनता के लिए खोला जाएगा. वहां से जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल विकास के कामों के लिए होगा. वह एकदम सादगी से शासन चलाएंगे. पहले के राजनेताओं की तरह राजसी शासन नहीं करेंगे. इमरान खान ने कहा कि मेरे रियासत में कुत्ता भी मरेगा तो मैं जिम्मेदार होऊंगा.' इमरान खान के इन्हीं इरादों की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, 'बढ़यिा कहा इमरान खान. जो आपने भारत-पाकिस्तान के बारे में अब कहा है, वही बात मैं पिछले दो दिनों से सभी चैनल्स पर कह रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप आपने 'मुल्क' और मेरे 'मुल्क' के बीच में अच्छे रिश्ते बना पाएं.'
Well spoken Imran Khan. I have been saying whatever you said on all channels past two days regarding India-Pakistan! I hope you succeed in making your “Mulk” have good relations with my “Mulk” pic.twitter.com/YCe741vW22
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 26, 2018
भारत से संबंधों पर बोले इमरान
इमरान खान की पार्टी ने 272 में 119 सीटों पर जीत दर्ज की है. भारत के साथ रिश्ते पर इमरान खान ने कहा कि आप एक कदम हमारी तरफ आएंगे तो हम आपकी तरफ दो कदम आएंगे. मैं चाहूंगा कि ये दोनों देशों और एशिया के लिए जरूरी है. हमारे मुद्दे बातचीत से हल हों और हमारे बीच दोस्ती हो. अगर हम दोनों देशों में गरीबी कम करना चाहते है तो हमारी एक दूसरे से व्यापारिक रिश्ते हों.'
हमारे मुद्दों में कश्मी है..
इमरान खान ने आगे कहा, 'लेकिन बदकिस्मती ये है कि हमारे मुद्दों में कश्मीर है. वहां जो हालात हैं, जो कश्मीर के लोगों के साथ मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा हैं वह ठीक नहीं है. कश्मीरी लोगों ने बहुत परेशानी झेली है. हमें कश्मीर के मुद्दे को हल करने की कोशिश करनी चाहिए. ब्लेम-गेम करने से कुछ नहीं होगा. हम समझते है कि बलूचिस्तान में जो रहा है वह भारत की वजह से हो रहा है. इमरान खान ने कहा कि मुझे थोड़ा अफसोस हुआ कि हिंदुस्तान के मीडिया ने मुझे बॉलीवुड फिल्म के विलेने के रूप में दिखाया है. मीडिया ने बताया कि अगर पाकिस्तान में इमरान खान आ गया तो गलत हो जाएगा.'