बेटी के छटवें बर्थडे पर भावुक हुए अक्षय, दिया ऐसा मैसेज कि पढ़कर आंख आए
Trending Photos
नई दिल्ली. कहते हैं बेटियां जल्दी बड़ी होती हैं, ये बात सच भी है इसलिए हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी छोटी सी परी बनकर जितना ज्यादा समय उसकी गोद में खेले उतना अच्छा. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ, अपनी बेटी के 6 वें बर्थ डे पर ऐसे हुए इमोशनल कि सोशल मीडिया पर लिखा मैसेज. वैसे बच्चों के मामले में अक्षय हमेशा ही ज्यादा भावुक रहे हैं. लेकिन यहां साफ नजर आ रहा है कि बेटी के लिए पापा खिलाड़ी का अलग ही प्यार है.
क्या लिखा है पोस्ट में
अक्षय ने स्विमिंग पूल में बेटी नितारा के साथ की एक फोटो लगाते हुए लिखा है, 'मेरी बेटी, तुमने मुझे बहुत सारा प्यार दिया है, जितना मैंने कभी महसूस ही नहीं किया था. प्लीज तुम बहुत जल्दी बड़ी मत हो जाओ, क्योंकि मैं अब भी अकेले तैरने के लिए तैयार नहीं हूं. हैप्पी 6th बर्थ डे प्रिंसेस.' इस मैसेज को पढ़कर महसूस किया जा सकता है कि खिलाड़ियों के खिलाड़ी का दिल किसके लिए धड़कता है.
ट्विंकल ने भी पापा के साथ फोटो किया शेयर
नितारा की मां ट्विंकल खन्ना ने भी नितारा को बर्थ डे विश करने के लिए पापा अक्षय कुमार के साथ खेलते हुए नितारा का फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में अक्षय की गोद में नितारा एक मोरपंख से खेल रही हैं. पिछले साल भी अक्षय ने नितारा के बर्थ डे पर एक ऐसा ही विडियो शेयर किया था. जिसमें नितारा पापा के चेहरे पर बड़े प्यार और तसल्ली से केक लगा रही हैं.
हाल ही में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी आपबीती बताई थी कि कैसे वो तंगहाली से जुझ रही है और उनके पास कोइ जॉब भी नहीं है, जिससे वो अपना घर-परिवार ठीक से नहीं चला पा रही हैं. जब इस बात की खबर अक्षय को मिली तो उन्होंने चुप-चाप लक्ष्मी के लिए पांच लाख रुपए भिजवा दिए. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब लक्ष्मी से इस मदद को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. मुझे अब ऐसा लग रहा है कि मैं और मेरी बेटी अकेली नहीं है.' अक्षय कुमार को लेकर ऐसी खबरें आए दिन सुनने मिलती रहती हैं जहां वह साबित करते हैं वह एक बेहतर एक्टर, बेहतरीन पिता के साथ एक शानदार इंसान भी हैं.