महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह की दुर्गापूजा, तस्वीरें हो रहीं वायरल
Advertisement
trendingNow1458796

महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह की दुर्गापूजा, तस्वीरें हो रहीं वायरल

बुधवार को दुर्गा अष्टमी पर अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ मंदिर पहुंचे जया और अमिताभ बच्चन 

जमीन पर बैठकर की पूजा, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ celebrities_stufff

नई दिल्ली. दुर्गा अष्टमी हो और बंगाल की कोई भी महिला बिना पूजा के रह जाए ये कैसे हो सकता है, फिर महिला ही क्या बंगाल के दामाद भी इस मामले में बड़े नियम के पक्के हैं. जी हां हम बात करे हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया (भादुड़ी) बच्चन की. जो बुधवार को दुर्गा अष्टमी पर अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ मंदिर पहुंचे और बड़ी तसल्ली से पूजा में शामिल हुए. तीनों मुंबई के खार स्थि‍त रामकिशन मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे. पूजा के दौरान बच्चन परिवार पारंपरिक परिधान में नजर आया. बॉलीवुड बिग बी यहां हाथ जोड़कर जमीन पर बैठे थे. 

  1. अमिताभ बच्चन ने मंदिर जाकर की पूजा
  2. बेटी और पत्नी के साथ की दुर्गा पूजा
  3. गणपति पूजा में भी हुआ परिवार शामिल 

fallback
देवी दर्शन, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @amitabhbachchan.ab

गणेश पूजा भी की 
बिग बी ने यहां गणेश पूजा भी की, जिसकी कुछ तस्वीरें देखी जा सकती हैं. पूजा के बाद वह मंदिर के पुजारियों और अन्य लोगों से बातें भी करते नजर आ रहे हैं. बंगाली प्रथा के अनुसार नवरात्री की 'अष्टमी' को सबसे खास दिन माना जाता है. बता दें कि अमिताभ की पत्नी जया वैसे तो अधिकांशत: दुर्गा पूजा सेलीब्रेट करने के लिए अपने मायके भोपाल जाती हैं. लेकिन इस बार वो अपने परिवार के साथ मुंबई में ही पूजा करती नजर आई. 

fallback
गणपति पूजन, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @filmyhaiboss

कैसा था पहनावा 
इस दौरान महानायक बच्चन ने सफेद कुर्ता-पजामा के साथ पीली जैकेट को टीम किया, जिससे उनका लुक फुल ऑन भक्ति वाला नजर आया. लेकिन पूजा के लिए उनका श्रद्धा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर के बहुत दूर से तस्वीर में उन्हें नंगे पांव देखा जा सकता है.

fallback
ऐसा था लुक, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ filmyhaiboss

पूजा करते समय जया पीली बंगाली कॉटन साड़ी में और श्वेता सफेद रंग की साड़ी में नजर आईं. यह बता ध्यान देने वाली है कि अमिताभ बच्चन अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी पारिवारिक उत्सव और त्योहार पर मंदिरों में जाने के लिए समय निकाल ही लेते हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news