शो को दौरान अमिताभ ने अपनी जिन्दगी के कुछ किस्सों के बारे में बताये. बीग बी ने कहा एक सीन को सुन कर वो कापं गए थे. 5 सितंबर को शो का तीसरा एपिसोड टी.वी पर प्रसारित किया गया
Trending Photos
नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 10, की शुरुआत 3 सितंबर से हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में शो को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन शाे के दौरान एक ऐसा मौका आया जब बिग बी को कहना पड़ा, 'हुजूर हमें जाने दें...'. नहीं, यह सब केबीसी की शूटिंग के दौरान नहीं, बल्कि तब हुई जब अमिताभ बच्चन एक सवाल को देख पुरानी बात याद कर बताने लगे. बुधवार को इस शो का तीसरा एपिसोड प्रसारित किया गया, जिसमें अमृतसर पंजाब की किरण को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. शो के दौरान जब किरण ने अपनी लाईफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताया तब अमिताभ ने भी अपनी लाईफ के कुछ दिलचप्स किस्से बताए.
बिग बी ने बताया कि एक फिल्म के सीन को सुन कर वो कांप गए थे और उन्होंने फिल्म के निर्देशक को ये तक कह दिया, 'हमें जानें दे हुजूर'. दरअसल, एक सवाल के दौरान तस्वीर दिखा कर किरण से पूछा गया कि यह कौन सी जगह है? इसके चार ऑपशन थे, 1. ऋषिकेश 2. केदारनाथ 3. बद्रीनाथ 4. हरिद्वार. इस सवाल का सही जवाब देने के बाद किरण 80 हजार रुपये अपने नाम कर लेती हैं. जवाब का विश्लेषण करते हुए बिग बी ने बताया की, ''यह लक्ष्मणझूला है''. इस झूले का इस्तेमाल स्वर्ग आश्रम से गीता भवन जाने के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस पुल से उनके जीवन की भी एक कहानी जुड़ी हुई है.
अमिताभ ने कहा की, ''मेरी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'गंगा की सौंगध'. इस फिल्म में उनका नाम जीवा था. फिल्म के निर्देशक सुल्तान अहमद साहब ने मुझसे कहा कि तुम यह घोड़ा इस पुल से चला कर लाओगे. इस पुल पर जब आदमी चलता है तो ये पुल हिलता है. मैंने कहा की हुजूर मेरी जान बहुत प्यारी है. मुझे छोड़ दीजिए. उन्होंने कहा कि तुम कर लोगे, फिल्म के हीरो हो. बाद में डायरेक्टर ने देहरादून से आर्मी के लोगों को अपने घोड़ों के संग बुलाया और उन्हें यही सीन समझाया. बिग बी ने कहा कि, ''आर्मी के जवानों ने भी इस सीन को करने से इंकार कर दिया. इसके बाद मैंने ही किसी तरह इस सीन को शूट किया. मैं सीन की शूटिंग के दौरान ऊपर देखने की बजाए गंगा माता की तरफ ही देखता रहा.'
Jeevan mein itna kasht uthaakar, Kiran ke pita banne hai iss desh ke liye ek uddhaaran. Dekhiye kaise karengi Kiran apne pita ke sapne sakaar #KBC ke iss duswe adhyaay mein, aaj raat 9 baje. @SrBachchan pic.twitter.com/oSYFQ1msTi
— Sony TV (@SonyTV) September 5, 2018
बता दें कि अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 2019 में डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएगे.