KBC के सेट पर जब डर के मारे बोले अमिताभ बच्‍चन, "हमें जाने दें हूजूर"
Advertisement
trendingNow1443280

KBC के सेट पर जब डर के मारे बोले अमिताभ बच्‍चन, "हमें जाने दें हूजूर"

शो को दौरान अमिताभ ने अपनी जिन्दगी के कुछ किस्सों के बारे में बताये. बीग बी ने कहा एक सीन को सुन कर वो कापं गए थे. 5 सितंबर को शो का तीसरा एपिसोड टी.वी पर प्रसारित किया गया

अमिताभ बच्‍चन इस बार 'केबीसी' का 10वां सीजन होस्‍ट कर रहे हैं. (फाइल फोटो.)

नई दिल्ली:  'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 10, की शुरुआत 3 सितंबर से हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में शो को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन शाे के दौरान एक ऐसा मौका आया जब बिग बी को कहना पड़ा, 'हुजूर हमें जाने दें...'. नहीं, यह सब केबीसी की शूटिंग के दौरान नहीं, बल्कि तब हुई जब अमिताभ बच्‍चन एक सवाल को देख पुरानी बात याद कर बताने लगे. बुधवार को इस शो का तीसरा एपिसोड प्रसारित किया गया, जिसमें अमृतसर पंजाब की किरण को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. शो के दौरान जब किरण ने अपनी लाईफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताया तब अमिताभ ने भी अपनी लाईफ के कुछ दिलचप्स किस्से बताए.

  1. शो को दौरान अमिताभ ने बताए कुछ दिलचस्प किस्से
  2. 5 सितंबर को शो का तीसरा एपिसोड टी.वी पर प्रसारित किया गया
  3. पंजाब की किरण को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला

बिग बी ने बताया कि एक फिल्म के सीन को सुन कर वो कांप गए थे और उन्होंने फिल्म के निर्देशक को ये तक कह दिया, 'हमें जानें दे हुजूर'. दरअसल, एक सवाल के दौरान तस्वीर दिखा कर किरण से पूछा गया कि यह कौन सी जगह है? इसके चार ऑपशन थे, 1. ऋषिकेश 2. केदारनाथ 3. बद्रीनाथ 4. हरिद्वार. इस सवाल का सही जवाब देने के बाद किरण 80 हजार रुपये अपने नाम कर लेती हैं. जवाब का विश्लेषण करते हुए बिग बी ने बताया की, ''यह लक्ष्मणझूला है''. इस झूले का इस्तेमाल स्वर्ग आश्रम से गीता भवन जाने के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस पुल से उनके जीवन की भी एक कहानी जुड़ी हुई है.

fallback

अमिताभ ने कहा की, ''मेरी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'गंगा की सौंगध'. इस फिल्म में उनका नाम जीवा था. फिल्म के निर्देशक सुल्तान अहमद साहब ने मुझसे कहा कि तुम यह घोड़ा इस पुल से चला कर लाओगे. इस पुल पर जब आदमी चलता है तो ये पुल हिलता है. मैंने कहा की हुजूर मेरी जान बहुत प्यारी है. मुझे छोड़ दीजिए. उन्होंने कहा कि तुम कर लोगे, फिल्म के हीरो हो. बाद में डायरेक्टर ने देहरादून से आर्मी के लोगों को अपने घोड़ों के संग बुलाया और उन्हें यही सीन समझाया. बिग बी ने कहा कि, ''आर्मी के जवानों ने भी इस सीन को करने से इंकार कर दिया. इसके बाद मैंने ही किसी तरह इस सीन को शूट किया. मैं सीन की शूटिंग के दौरान ऊपर देखने की बजाए गंगा माता की तरफ ही देखता रहा.'

बता दें कि अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 2019 में डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्‍त्र' में नजर आएगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news