'सुपर 30' की शूटिंग शुरू होने पर कुछ यूं Emotional हुए आनंद कुमार
Advertisement
trendingNow1352877

'सुपर 30' की शूटिंग शुरू होने पर कुछ यूं Emotional हुए आनंद कुमार

आनंद कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘वक्त चलता रहता है. बिना रुके.. बिना थके. अंधेरे-उजाले की अदला-बदली करते हुए बेहिसाब चलता रहता है, वक्त. वक्त को ना तो किसी सरहदों की सियायत में कैद किया जा सका है और ना ही बेड़ियों में बंधकर रखा जा सकता है. बस यह तो चलता ही रहता है...'

यह फोटो आनंद कुमार ने अपने पोस्‍ट में शेयर किया है. (फोटो-@AnandKumar1super30/Facebook)

नई दिल्‍ली: भारतीय गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनने वाली फिल्‍म पर काम शुरू हो चुका है और अपनी फिल्‍म की शुरुआत में ही आनंद कुमार इमोश्‍नल हो गए हैं. बिहार के प्रसिद्ध 'सुपर 30' पर बनने वाली इस फिल्‍म में आनंद कुमार के किरदार में ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं. ऐसे में आनन्द कुमार थोड़े से भावुक हो चले हैं और उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर काफी लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्‍ट के साथ ही आनंद कुमार ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि यह फिल्‍म अगले साल 23 नवंबर को ही रिलीज होगी. इस पोस्ट में यह साफ कर दिया है कि उनके ऊपर बनने वली इस फिल्म को जमाना हमेशा याद रखेगा. 

  1. आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' की शूटिंग हुई शुरू 
  2. फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने पर इमोशनल होकर आनंद कुमार ने लिखा पोस्‍ट
  3. आनंद कुमार के किरदार में नजर आएंगे ऋतिक रोशन

आनंद कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘वक्त चलता रहता है. बिना रुके.. बिना थके. अंधेरे-उजाले की अदला-बदली करते हुए बेहिसाब चलता रहता है, वक्त. वक्त को ना तो किसी सरहदों की सियायत में कैद किया जा सका है और ना ही बेड़ियों में बंधकर रखा जा सकता है. बस यह तो चलता ही रहता है...  और चलता ही रहता है. देखिए ना वक्त अपनी रफ़्तार से चलता रहा और पता भी नहीं चला कि कैसे 8 साल बीत गए. जब मशहूर स्क्रिप्ट राइटर संजीव द्त्ता ने मेरे जीवन पर बनने वाली फिल्म की कहानी का ख़ाका खींचा था. आगे भी यह अल्हड़ वक्त चलता ही रहेगा. हिचकोले खाते हुए बेपरवाह.. और फिर आज ठीक एक साल बाद यानि 23 नवंबर 2018 को फिल्म रिलीज़ हो जाएगी. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. फिल्म बना रही टीम जिस तरह से अपनी पूरी ताकत झोंककर बगैर रात-दिन के फर्क किये इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूँ कि वक्त इस फिल्म को हमेशा याद रखेगा.'

बता दें कि आनंद कुमार हाल ही में अमिताभ बच्‍चन के साथ उनके शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आए थे और यहां उन्‍होंने 25 लाख रुपये जीते थे. उन्होंने उस समय बताया था, "पिताजी चाहते थे कि हम और पढ़े लिखें, लेकिन उनका अचानक देहांत हो गया. इसके बाद हमारे घर की हालत बिगड़ गई. तब मां ने पापड़ बनाना शुरू किया. मैं और मेरा भाई पापड़ बेचने जाते थे." सुपर 30 के अभी तक 450 में से 390 स्‍टूडेंट आईआईटी में चुने जा चुके हैं.

बॉलीवुड की और खबरें यहां पढ़ें 

Trending news